चोरी की KTM Motorcycle के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (राहुल सिंह). कोरांव पुलिस ने चोरी की केटीएम मोटरसाइकिल (ktm motorcycle) के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए अभियुक्त के खिलाफ एक मामला कोरांव थाने में पहले सेदर्ज है।
कोरांव थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने बताया कि थाने के सब इंस्पेक्टर अनुज राय अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर अभिलेष पाल पुत्र राजनाथ पाल (निवासी ग्राम सेमरी बाघराय, कोरांव) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास सेचोरी की केटीएम मोटरसाइकिल (KTM Motorcycle) बरामद हुई है। इस गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में कोरांव पुलिस ने धारा 41, 411, 419, 420, 467, 468 के तहत केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अनुज राय के साथ सबइंस्पेक्टर चक्रवर्ती विशालमौर्य, चंद्रशेखर, रमेश यादव आदि शामिल रहे। अभिषेक पाल के खिलाफ कोरांवथाने में धारा 392, 411 का केस पहले से दर्ज है।