जहरीली शराब की कमाई के एक लाख रुपये जब्त, शराब तस्करों से हुई थी बरामदगी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जहरीली शराब पिलाकर अपनी जेब भरने वाले शराब तस्करों के एक लाख, छह सौ रुपये जब्त किए गए हैं। यह कार्यवाही जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी ने धारा-14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है। बताते चलें कि जनपद में शराब में मिलावट कर शराब बेचने वाले गिरोह की गिरफ्तारी की गई थी। इसमें सेल्समैन समेत तीन लोग गिरफ्तार किए गए थे, जिनके कब्जे से ₹1,00,600 कैश बरामद हुआ था।
उपरोक्त मामले में ज्ञानपुर पुलिस ने अपराध संख्या 74/2023, धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत शराब तस्कर रिंकू सिंह उर्फ राकेश सिंह पुत्र शिवसुन्दर सिंह (निवासी जाठी, थाना ज्ञानपुर), रामेश्वर जायसवाल पुत्र सालिगराम व अंकित जायसवाल उर्फ दर्शन जायसवाल पुत्र विनय कुमार (निवासीगण सबरी, कोतवाली कटरा, मिर्जापुर) को गिरफ्तार किया था।
मिलावटी शराब बेचने वाले इन तस्करों के पास से मिले रुपये को जिला मजिस्ट्रेट गौरांग राठी द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत राज्य सरकार के पक्ष में कुर्क करने का आदेश पारित किया गया।