अपराध समाचार

आधा दर्जन मोबाइल के साथ धरा गया शातिर चोर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गंगानगर के थरवई थाने कीपुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से विभिन्न कंपिनयों के आधा दर्जन स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया।

थरवई थाने के एसआई सोहराब अहमद ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर राजेश ढाबा भिदउरा मोड़ के पास से मोहम्मद इरफान पुत्र मो. असलम (पाली बाबूगंज, फूलपुर) को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से विभिन्न कंपनियों के आधा दर्जन स्मार्ट फोन बरामद हुए हैं। आरोपी के खिलाफ धारा 411 का केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। बरामद मोबाइल फोन के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

जौनपुर के रहने वाले लैब टेक्नीशियन की सरकारी आवास में हत्या, काल्विन में थी तैनाती
CO लालगंज और रानीगंज दफ्तर को मिला ISO 9001:2015 सर्टिफिकेट
शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम व साबिर के खिलाफ लुकआउट नोटिस
 सीमांकन करने पहुंची विकास प्राधिकरण और पुलिस टीम पर पथराव, दरोगा घायल

दूसरी तरफ थरवई थाने के ही सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसआई अखिलेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के मलाका भैंसहाई पुलिया के आगे से (पन्ने गांव की सर्विस रोड) श्रवण कुमार उर्फ गोलू पुत्र राजेन्द्र प्रसाद को गिरफ्तार किया गया। श्रवण क्षेत्र के पारनडीह उर्फ मथुरा का निवासी है। उसके कब्जे से चार देशी बम बरामद हुआ है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button