अपराध समाचार

लूट के बाद खंडहर में छिपाई गई मोटरसाइकिल बरामद

प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद खंडहर में झाड़ियों के बीच छिपाई गई मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने जिला कारागार में निरुद्ध लुटेरे की शिनाख्त पर यहबाइक बरामद की है। लूट की वारदात मानधाता थाना क्षेत्र से संबंधित है।

मानधाता थाने के उप निरीक्षक बनवारी लाल पाल व अनुज यादव द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध अभियुक्त विकास कुमार सरोज पुत्र दयाराम सरोज (अलीपुर, छितपालगढ़, देल्हूपुर) की निशानदेही पर लूटी गई मोटरसाइकिल (यूपी72-बीबी-7942) बरामद की है। इस संबंध में मानधाता पुलिस ने धारा 394 का केस दर्ज किया था। बरामदगी के बाद दर्ज केस में धारा 411 का इजाफा कर दिया गया है।

डिनर के बाद टहलने निकले रिटायर्ड रोडवेज कर्मी की गोली मारकर हत्या
जानलेवा हमले के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, चार अन्य दबोचे गए

एसआई बनवारीलाल पाल ने बताया कि लूट की घटना में तीन लोग शामिल थे। लूटने के बाद मोटरसाइकिल को सरायमुरार सिंह नहर से चलने के बाद गजेहड़ी-बासूपुर पुलिया पास खंडहर में झाड़ियोंके बीच छिपा दिया था। इसके अलावा लूटे गए जेवरात कोअन्य साथियों ने बाजार में बेचकर रुपया बराबर में बांट लिया था। जबकि मोबाइल फोन एक अन्य साथी के पास है।

दूसरी तरफ बाघराय पुलिस ने एक टाटा पिकअप से तीन मवेशियों को बरामद किया है। बाघराय थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के अतरसुई लिंक मार्ग किनारे स्थित बबूल की झाड़ियों के पास छापा मारा और बिना नंबर प्लेट की पिकअप के साथ अभियुक्त बरकत अली पुत्र मुनव्वर अली (निवासी त्रिलोचन महादेव, जलाजपुर, जौनपुर) को गिरफ्तार कर लिया। जबकि चार लोग मौके से भाग निकले। टाटा पिकअप से तीन मवेशियों को लादकर वध केलिए लेजाया गया था। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी बरकत अली काचालान भेज दिया है।

भाजपा सरकार में महिलाएं पूरी तरह से असुरक्षितः रिबू श्रीवास्तव
फांसी के फंदे पर मिला पांच बहनों के इकलौते भाई का शव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button