अपराध समाचार
अपहरण के मामले में धरा गया बाल अपचारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने एक बाल अपचारी को दबोचा है। उसके खिलाफ 366, 368, 504, 506 का मामला दर्ज है। थानाध्यक्ष शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थानेकी पुलिस ने अपहरण के मामले में बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर संतोष कुमार मीणा के निर्देशनमें चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शंकरगढ़ थाने में दर्ज अपराध संख्या 159/2023, धारा 366/368/504/506 के वांछित एक बाल अपचारी को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र शंकरगढ़ के शिवराजपुर से एसआई ऋतुराज सिंह ने संरक्षण में लिया है। आरोपी के खिलाफ नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई।