रानीगंज पुलिस की गिरफ्त में आया फरार सिद्धदोष बंदी
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद भी जेल में हाजिर न होकर अनधिकृत रूप से बाहर रह रहे सिद्धदोष बंदी को रानीगंज थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रानीगंज थाने के सब इंस्पेक्टर फिरोज खां ने बताया कि पैरोल अवधि समाप्त होने के उपरांत फरार बंदी की तलाश के दौरान सिद्धदोष बंदी पवन कुमार पुत्र बबऊ उर्फ मनोज कुमार (निवासी दला का पुरवा, भुसहा, लेलरा, सराय इनायत, प्रयागराज) को गिरफ्तार किया गया है।
अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि सिद्धदोष बंदी जिला कारागार प्रतापगढ़ से 20 मई, 2021 को पैरोल पर रिहा होकर बाहर आया था और पैरोल अवधि समाप्त होने के उपरांत हाजिर नहीं हुआ और बाहर रह रहा था।
यह भी पढ़ेंः डिजाइन वर्कशाप योजना के लिए 13 दिसंबर तक आवेदन करें निर्यातक
यह भी पढ़ेंः BHADOHI: सात दिसंबर को मनाया जाएगा झंडा दिवस
यह भी पढ़ेंः पांच जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
दूसरी तरफ रानीगंज पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। एसआई अवनीश सिंह ने बताया कि धारा 186, 307, 323, 324, 353, 504, 506 से संबंधित अभियुक्त सद्दाम उर्फ मोहम्मद वकील पुत्र सराफत हुसैन (निवासी भागीपुर, थाना रानीगंज) को उसके घर से गिरफ्तार किया गयाहै। पूछताछ के बाद दोनों अभियुक्तों का चालान भेज दिया गया।