लालापुर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी, तमंचा संग एक अभियुक्त धराया
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लालापुर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। जबकि धूमनगंज पुलिस ने तमंचा के साथएक अभियुक्त को दबोचा है। लालापुर पुलिस ने धारा 504 के मामले में वारंटी अमृतलाल पुत्र स्व. श्यामलाल और ओम प्रकाश उर्फ छट्ठू पुत्र अमृतलाल (निवासी ग्राम नौढ़िया तरहार, लालापुर) को गिरफ्तार किया है।
एसआई अमित यादव ने बताया कि यह गिरफ्तारी ग्राम नौढ़िया तरहार से की गई है। विधिक कार्यवाही करते हुए तीनों का चालान भेज दिया गया।
दूसरी तरफ धूमनगंज पुलिस ने अभी कुमार पुत्र बद्रीप्रसाद (निवासी ताड़बाग, धूमनगंज) को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि धरे गए अभियुक्त के कब्जे से 315 बोरका तमंचा और दो कारतूस बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी सैनिक कालोनी मोड़ के पास स्थित पुलिया सेकी गई है। अभियुक्त का सुसंगत धाराओं मेंचालान भेज दिया गया है।
23 साल पुराने मारपीट के मामले में दो अभियुक्तों को तीन वर्ष की सजा |
Operation Conviction: सात मामलों में 18 अभियुक्तों को मिली आजीवन कारावास की सजा |