अपराध समाचार

हेतापट्टी में बेखौफ बदमाशों का नग्न तांडव, चौकीदार की हत्या कर की लूटपाट

बदमाशों के हमले में घायल चार लोगों को भेजा गया स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय

हेतापट्टी पहुंचे पुलिस कमिश्नर, बदमाशों की गिरफ्तारी केलिए पांच टीमें लगाई गईं

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). लंबे समय से शांत चल रहे प्रयागराज में रविवार को आधी रात बेखौफ बदमाशों ने जमकर कहर बरपाया। कपड़े की दुकान के साथ-साथ आभूषण की दुकान में लूटपाट की। विरोध पर लोगों को मारा पीटा गया। इस दौरान चौकीदार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात की जानकारी होने पर पुलिस कमिश्नर समेत तमाम उच्चाधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एसआरएन ले जाया गया है।

फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया और चौकीदार के शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा गया। साक्ष्य जुटाने के मकसद से खोजी कुत्ते की भी मदद ली गई। मामले के खुलासे के लिए पुलिस की पांच टीमें बनाई गई हैं। यह सनसनीखेज वारदात गंगानगर के थरवई थाना क्षेत्र के हेतापट्टी में घटित हुई।

UPSTF: 50 हजार का इनामी मोहम्मद जावेद उर्फ पप्पू गंजिया अजमेर से गिरफ्तार
लाखों के विद्युत उपकरण फुंकेः इतनी बिजली मिली कि सुई ने भी बैरियर तोड़ दिया!

जानकारी के मुताबिक हेतापट्टी के रहने वाले संतोष केसरवानी और उनके अशोक कुमार हेतापट्टी में कपड़ा व आभूषण की दुकान चलाते हैं। अशोक व संतोष दोनों भाई मूल रूप से झूंसी के रहने वाले हैं। हेतापट्टी में जिस भवन में दोनों दुकान चलाते हैं, उसी के ऊपरी मंजिल में परिवार के साथ रहते भी हैं। बताया जाता है कि बीती रात बदमाशों ने आभूषण की दुकान का ताला तोड़ा और उसमें दाखिल होगए। भनक लगने पर घर के सदस्यों की नींद खुल गई और लोग शोर मचाते हुए विरोध करने लगे तो बदमाशों ने अशोक कुमार, आरती देवी और संतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद बदमाशों ने सराफा की दुकान केसाथ-साथ कपड़े की दुकान में जमकर लूटपाट की।

इसके बदमाशों ने दौरान बेखौफ बदमाशों ने रामबाबू सोनी की दुकान का शटर तोड़ा। इसी दरम्यान हेतापट्टी बाजार की सुरक्षा के लिए रात में चौकीदार का कार्य करने वाले रामकृपाल (55) भी बदमाशों की गिरफ्त में आ गए। धारदार हथियार और लाठी-डंडा से लैस बदमाशों ने चौकीदार रामकृपालकी भी पिटाई करदी। विरोध करने पर रामकृपाल की पत्नी पचुआ देवी के साथ भी मारपीट की गई। बदमाशों के हमले में रामकृपाल की मौत हो गई, जबकि पत्नी पचुआ देवी घायल हो गई।

 नहर में गिरकर अज्ञात व्यक्ति की मौत, नहीं हो पाई पहचान
पूरी क्षमता से चलाएं नलकूप, नहरों में टेल तक पहुंचना चाहिए पानीः स्वतंत्र देव सिंह

बदमाशों के भाग जाने के बाद संतोष केसरवानी और भतीजे राजेंद्र केसरवानी ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। निरीक्षण के दौरान घटनास्थल से कुछ दूरी पर लूटे गए कपड़े व अन्य सामान मिले हैं, जिन्हे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने बताया कि हेतापट्टी में बीती रात में चार बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने कपड़े व आभूषण की दुकान में लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर परिवार के  तीन सदस्यों को मारपीट कर घायल करदिया गया, जिन्हे एसआरएन ले जाया गया है। इसी दौरान बदमाशों ने मार्केट के चौकीदार रामकृपाल पाल की पिटाई करदी, जिससे उसकी मौत होगई। पत्नी को भी मारा पीटा गया। रामबाबू सोनी की दुकान का शटर तोड़ने की जानकारी सामने आई है।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि फील्ड यूनिट के साथ-साथ डाग स्क्वायड ने घटनास्थल का मुआयना किया है। संतोष के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है। घटना के अनावरण के पुलिस पांच पुलिस टीमें लगाई गई हैं।

 सोरांव में युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या, चार के खिलाफ नामजद मुकदमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button