कफन में लिपटा बेटा पहुंचा घर, मुंबई में हुए सड़क हादसे में गई जान
भदोही (संजय मिश्र). कोइरौना थाना क्षेत्र के मझगवा गांव में गुरुवार को उस समय मातम पसर गया, जब गांव के ही एक युवक का शव मुंबई से यहां लाया गया। कफन में लिपटा शव देख परिजनों की चीख निकल गई। घर के कमाऊ पूत की सड़क हादसे में मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
जानकारी के मुताबिक मझगवां के रहने वाले फूलचंद्र पाल का 28 वर्षीय पुत्र प्रमोद पाल उर्फ वीके पाल का महाराष्ट्र के मुंबई में हुई सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। पीएम के बाद आज उसका शव यहां लाया गया। शव पहुंचने पर मझगवां में मृतक प्रमोद पाल के घर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गए। परिजनों का विलाप देख सभी की आंखें नम हो गईं।
बता दें कि प्रमोद पाल ट्रक चलाकर परिवार की आजीविका चलाता था। दो दिन पूर्व मंगलवार को ट्रक चलाने के दौरान उसकी दूसरे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल होने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तत्पश्चात स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम जांच कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एंबुलेंस द्वारा शव गुरुवार को गांव लाया गया, जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।