अपराध समाचार

सुरेश के मकान पर लगा प्रशासन का ताला, कुर्की से पहले पिटवाई गई डुगडुगी

भदोही (संजय मिश्र). बाहुबली विजय मिश्र के परिजनों व करीबियों पर प्रशासन की सख्ती जारी हैं। बुधवार को विजय मिश्र के एक और करीबी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क की गई। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के बाद पुलिस-प्रशासन की टीम ने कोइरौना थाना क्षेत्र के नारेपार में दो मंजिला इमारत को कुर्क किया। पूर्व विधायक विजय मिश्र इन दिनों आगरा जेल में है। उसके खिलाफ हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म सहित 83 से अधिक केस दर्ज हैं।

जिलाधिकारी गौरांग राठी की अदालत ने बीते पांच अप्रैल को विजय मिश्र के गिरोह के सदस्य सुरेश केशरवानी के नारेपार उपरवार में आधुनिक सुविधाओं से युक्त दो मंजिला मकान कुर्क करने का आदेश दिया। इसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ 20 लाख है। बुधवार को नारेपार पहुंची पुलिस व राजस्वकर्मियों की टीम ने डुगडुगी बजाते हुए दो मंजिला इमारत को कुर्क किया।

यह आलीशीन मकान आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि सुरेश केशरवानी 2006 से अपराध जगत में सक्रिय रहा है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन में भवन को कुर्क किया गया है।

चालक की लापरवाही से बनारस जा रही बस पलटी, आधा दर्जन घायल
बदलीपुर के निकट ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घर में कोई रोने वाला भी नहीं बचा
छह घंटे धधकती रही दुकान, आग बुझाने को पड़ोसी जनपद से भी बुलाए गए फायरकर्मी
शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश

विभिन्न मामलों में दस वारंटी गिरफ्तार, 14 पाबंद

भदोही. नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार के निर्देश व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। बुधवार को विशेष अभियान के दौरान 14 व्यक्तियों को पाबंद किया गया। गोपीगंज पुलिस ने वारंटी टुनटुन हरिजन पुत्र श्यामधर (निवासी जखांव) को गिरफ्तार किया। वारंटी लालचंद्र पुत्र जंगीलाल (निवासी बलनपुर), को ग्राम बलनपुर से और गुलौरा गांव से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

इसी तरह थाना चौरी पुलिस ने एससीएसटी एक्ट से संबंधित वारंटी मुसई उर्फ रामचंद्र उपाध्याय पुत्र राजबहादुर (निवासी जमुआ) को ग्राम जमुआ से गिरफ्तार किया। औराई  से वारंटी चंचन शुक्ल पुत्र स्व. राजेंद्र शुक्ल (निवासी ग्राम बढौना) और वारंटी धर्मेंद्र मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य, रामेश्वर पुत्र राधेश्वर, दीनानाथ मौर्य पुत्र बैजनाथ मौर्य (निवासीगण ग्राम मघईपुर खमरिया), वारंटी मन्नीलाल पुत्र तिलकधारी (निवासी उमरहा) को गिरफ्तार किया गया है।

इसी तरह थाना दुर्गागंज क्षेत्र से वारंटी फोटो देवी पत्नी शेषमणि (निवासी ग्राम गौरा), भदोही के अजीमुल्ला चौराहे एक व बाबूपुर से एक व्यक्ति का चालान किया गया। सुरियावां क्षेत्र के कस्तूरीपुर  से दो, पकड़ीकला से एक, थाना कोइरौना के इनारगाव से एक, ग्राम अरई से  तीन और नारेपार से एक अभियुक्त का चालान किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button