बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और मारपीट करने में तीन गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). उत्तर प्रदेश इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों से जूझ रहा है। जिला स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के पुलिस अफसर लोगों से इस तरह की अफवाहों से बचने की अपील कर रहे हैं, बावजूद इसके बच्चा चोरी की अफवाह थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी तरह के एक प्रकरण में जेठावरा पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने और मारपीट करने का आरोप है।
यह मामला आठ सिंतबर की देर शाम का है। जेठवारा पुलिसने बताया कि देर शाम तकरीबन साढ़े आठ बजे क्षेत्र के ग्राम सोनपुर के समीप 30-35 लोगों द्वारा बोलेरो वाहन में सवार एक व्यक्ति को बच्चा चोर बताते हुए उसके साथ मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम के साथ भी अभद्रता की गई। इस संबंध में जेठवारा पुलिस ने धारा 147, 323, 504, 506, 336, 332 व 7सीएलए एक्ट का केस दर्ज किया।
यह भी पढ़ेंः बच्चा चोरी की आशंका में संदिग्ध को पकड़ा, पुलिस ले गई थाने
उक्त अभियोग की विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान आज सब इंस्पेक्टर अरूण कुमार मौर्य ने हमराहियों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के रेडी चौराहे के पास से धरे गए परवेज उर्फ महफूज अली (निवासी नेवादा, थाना जेठवारा), गुफरान पुत्र नजमुद्दीन (निवासी जेठवारा) और कमरूदीन पुत्र असगर अली (निवासी जेठवारा) का पूछताछ के बाद चालान भेज दिया गया।
रानीगंज से अपृहत तीनों छात्राएं बरामदः दूसरी तरफ रानीगंज थाना क्षेत्र के अपहृत तीन छात्राओं को बरामद कर लिया गया है, साथ ही एक बाल अपचारी को भी गिरफ्तार किया गया है। जानकारी देते हुए रानीगंज पुलिस ने बताया कि तीन छात्राओं के अपहरण के संबंध में धारा 363 का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में सब इंस्पेक्टर हरिंद्र कुमार यादव ने तीनों छात्राओं को बरामद करते हुए उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। जबकि बाल अपचारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई।