अपराध समाचार

भदोही में पेशेवर घुमंतू चोरों का गिरोह गिरफ्तार, प्रयागराज से 911 बोतल शराब बरामद

प्रदेश के सात जनपदों में शराब की 20 दुकानों में हुई चोरी का खुलासा

14 दुकानों से चुराई गईं शराब की 911 महंगी बोतलें प्रयागराज से बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही और दुर्गागंज पुलिस टीम ने पेशेवर चोरों के गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज व भदोही के आबकारी विभाग की मदद से की गई गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने प्रयागराज जनपद में स्थित शराब की एक दुकान से 911 शराब की बोतलें बरामद की हैं। गिरफ्त में आए पेशेवर अपराधियों के खिलाफ संगीन धाराओं वाले दर्जनों मामले दर्ज हैं। एक के खिलाफ 63, दूसरे के खिलाफ 57 तो अन्य तीन के खिलाफ दो से तीन दर्जन मामले पंजीकृत हैं।

यह भी पढ़ेंः फतेहपुर में मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत 30 गाड़ियां प्रभावित

भदोही पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के भदोही व दुर्गागंज पुलिस ने शराब की दुकानों को टारगेट करने वाले चोरों के गिरोह के पांच सदस्यों रामचंद्र मौर्य नाम के दो अभियुक्त, रेहान, जीशान और अनीश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह सूबे के अलग-अलग जनपदों में स्थित शराब की दुकानों को निशानाबनाता है।

शटर तोड़कर दुकान से कैश के साथ-साथ शराब की बोतलेंचोरी करने के बाद गिरोह द्वारा प्रयागराज में स्थित शराब की एक दुकान पर बेच दिया जाता था।

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: लग्जरी वाहन चोरों का गैंग धराया, चार गाड़ियों सहित चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः सोहागी पहाड़ी पर हुए सड़क हादसे में एक मृतक की नहीं हो पाई पहचान

एसपी ने बताया कि कुछ दिन पहले लखनऊ में स्थित शराब की एक दुकान में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। उक्त वीडियो के आधार पर जनपद की पुलिस ने छानबीन शुरू की तो इस गैंग का खुलासा होपाया। एसपी ने बताया कि पांचों ने अब तक सात जनपदों से 20 दुकानों में चोरी का खुलासा किया है। इन सभी घटनाओं का केसभी संबंधी जनपदों के थानों में दर्ज है।

इनकी निशानदेही पर 14 दुकानों से चुराई गई 911 बोतल कीमती सराब प्रयागराज की एक दुकान से बरामद की गई है। इसके अलावा 25 लीटर मिलावटी शराब, घटना में प्रयुक्तकी जाने वाली टवेरा, तीन मोटरसाइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। एसपी ने बताया कि कुल बरामदगी 30 लाख रुपये की हुई है। इन सभी के खिलाफ सख्त धाराओं में केस दर्ज कर जेलभेजा जा रहा है। गैंगस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button