अपराध समाचार

विस्फोट की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, 2019 में दर्जनभर लोगों ने गंवाई थी जान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद के चौरी थाना क्षेत्र के ग्राम कोल्हण में 23 फरवरी 2019 को एक मकान में भीषण विस्फोट हुआ था। उक्त विस्फोट में दर्जनभर लोग हताहत हुए थे। मकान में हुए उस विस्फोट के मामले की मजिस्ट्रेटी जांच की जा रही है। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि यदि उक्त प्रकरण में किसी व्यक्ति को कुछ कहना हो, साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो वह मेरे के कार्यालय में 12 दिसंबर तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकता है।

यह भी पढ़ेंः करछना पुलिस ने बच्चों को समझाया- ‘दुर्घटना से देर भली’

यह भी पढ़ेंः बुखार पीड़ितों की डेंगू और मलेरिया की भी जांच करवाएं

यह भी पढ़ेंः ग्राम प्रधान के मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

बताते चलें कि 23 फरवरी 2019 को प्रातः 11-15 बजे ग्राम कोल्हण, थाना चौरी, तहसील भदोही में कलियर मंसूरी के मकान में अचानक विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट में मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया था, जिसके मलबे में दबने के कारण कुल 12 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी। उक्त मामले की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट भदोही को जांच अधिकारी नामित किया गया है।

24 नवंबर के स्थान पर 28 को मिलेगा अवकाशः जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि प्रमुख सचिव (उत्तर प्रदेश शासन) के आदेशानुसार गुरु तेज बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर 24 नवंबर के स्थान पर 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है। गुरू तेज बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर अब जनपद में 28 नवंबर को अवकाश रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button