अपराध समाचार
प्रयागराज पुलिस ने वारंटी और वांछित को दबोचा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). थाना कीडगंज और खुल्दाबाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद दोनों का चालान भेज दिया गया है। नई बस्ती पुलिस चौकी ( थाना कीडगंज) के प्रभारी बाबूराम ने बताया कि धारा 151, 107, 116 से संबंधित वाद में वारंटी चल रहे विनय यादव पुत्र मिश्रीलाल यादव (निवासी पूरावल्दी, कीड़गंज) को गिरफ्तार किया गया है।
दूसरी तरफ खुल्दाबाद पुलिस ने एक वांछित को गिरफ्तार किया है। खुल्दाबाद थाने के सब इंस्पेक्टर धीरेंद्रनाथ यादव ने बताया कि धारा 411, 414, 419, 420, 467, 468, 471 के वांछित अभियुक्त राज चौरसिया पुत्र स्व. विनोद चौरसिया (फकीराबाद, थाना सराय अकिल, कौशांबी) को चकिया मन्ना मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है।