अपराध समाचार

फोन से धमकी देकर रंगदारी मांगने वाला मनबढ़ गिरफ्तार

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मोबाइल फोन के जरिए धमकी देकर पैसे की मांग करने वाले आरोपी को भदोही पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। धमकी देने का प्रकरण 24 अप्रैल का है।

करियांव थाना क्षेत्र के कीर्तिपुर निवासी गुलाबचंद्र यादव पुत्र स्व. बागेश्वर प्रसाद यादव ने भदोही थाने पर सूचना दी कि उनके मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी देते हुए पैसे की मांग की गई है। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात के विरुद्ध धारा- 386, 504, 507 का केस दर्ज किया गया।

भदोही थाने के सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आए अभियुक्त दिनेश कुमार गौतम पुत्र लालमणि गौतम (निवासी कीर्तिपुर, करियांव) को रेलवे स्टेशन भदोही के बाहर मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से वह मोबाइल भी बरामद हुआ है, जिससे फोन करके धमकी दी गई है। उसका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।

सत्य का आचरण करने से सदैव आनंदित रहता है जीवनः मारुतिनंदन महराज
 नगर निगम चुनाव के लिए सपा ने झोंकी ताकत, 45 सदस्यीय संचालित समिति घोषित
 भावी शिक्षकों के लिए यह बदलाव का वक्तः प्रो. एमपी सिंह
 प्रो. राजुल ने रेडियोलॉजी की वर्ल्ड कॉन में प्रेजेंट किए 10 रिसर्च पेपर

26 लीटर कच्ची शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

भदोही. सुरियावां पुलिस ने कच्ची शराब का धंधा करने वाले तीन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 26 लीटर शराब बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान की गई। सुरियावां पुलिस ने बताया कि थाने की पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बुद्धिराम उर्फ बुद्धू पुत्र राजनारायण उर्फ सेठ (मलेपुर वार्ड नौ, कस्बा सुरियावां), विनोद कुमार बनवासी उर्फ कुरकुन्नी पुत्र कल्लू उर्फ कुन्नी (निवासी कुसौली, सुरियावां) को 10-10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में बंदेलाल कनौजिया पुत्र रामचंद्र कनौजिया (निवासी पाली केवटान, सुरियावां) को छह लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा-60 आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button