अपराध समाचार

ग्लोबल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का मालिक गिरफ्तार

गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने के कारण हुई थी डेंगू मरीज की मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने वाले ग्लोबल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के मालिक पप्पूलाल साहू पुत्र स्व. मिट्ठूलाल साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। धूमनगंज थाने के सब इंस्पेक्टर रणविजय सिंह ने बताया कि ग्लोबल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डेंगू मरीज को गलत प्लेटलेट्स चढ़ाए जाने के बाद हुई मौत के प्रकरण में मृतक प्रदीप पांडेय की पत्नी वैश्वनी पांडेय की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने ग्लोबल हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, कर्मचारी, अस्पताल संचालक सतीश साहू और पप्पू साहू के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 274, 304, 120बी के तहत केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद से ही अस्पताल का मालिक फरारी काट रहा था।

मुखबिर की सूचना के आधार पर पप्पूलाल साहू (निवासी अरावल कला, पिपरी, कौशांबी, हाल पता ग्लोबल हास्पिटल, पीपलगांव, धूमनगंज) को हास्पिटल के समीप सेही गिरफ्तार कर लिया गया। 55 वर्षीय अस्पताल मालिक से पूछताछ की गई और उसका चालान भेज दिया गया।

Read Also: बांदा में गोली मारकर दो पट्टीदारों की हत्या, दो घायल

Read Also: सफाई इंस्पेक्टर शशिकांत का वेतन रोकने का निर्देश

बताते चलें कि बमरौली निवासी प्रदीप पांडेय को डेगूं होने पर यहां भर्ती करवाया गया था, जहां इलाज के दौरान गलत प्लेटलेट्स चढ़ा दिया गया था, इसके बाद प्रदीप की हालत बिगड़ी और उन्हे बचाया नहीं जा सका। ग्लोबल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर पर परिजनों ने गलत प्लेटलेट्स चढ़ाने का आरोप लगाया था। प्रदीप के साले ने उसी दिन पुलिस से शिकायत करते हुए उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई थी। इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने तत्काल मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया, इस पर जांच के बाद तत्काल प्रभावसे अस्पताल को सीलकरते हुए वहां एडमिट तीन मरीजों को अन्यत्र शिफ्ट किया गया।

इसके अलावा प्रदीप पांडेय को चढ़ाए गए प्लेटलेट्स को जांच के लिए लैब भेजा गया। सीएमओ ने बताया कि जांच में उक्त प्लेटलेट्स भी फेल हो गई। दूसरी तरफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से ग्लोबल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर के भवन कोभी गिराए जाने का आदेश भवन पर चस्पा कर दिया गया, हालांकि उस मामले में हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर रोक लगाते हुए वादी को दो सप्ताह की मोहलत प्रदान की थी।

Read Also: डेंगू के प्रकोप से बचने को लोकल लोगों की समिति रोजाना करेगी समीक्षा

Read Also: Black Buck death case: लंबी छलांग लगाने से फट गईं थीं मांसपेशियां

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button