दुधमुंहे बच्चे की आंख निकाली, बिस्तर पर मृत मिला मासूम
घर में अंदर और बाहर मौजूद परिजनों को घटना की भनक तक नहीं लगी
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा बच्चे का शव, भदोही के हरीपट्टी की घटना
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद के हरीपट्टी गांव में चार माह का एक बच्चा बिस्तर पर मृत पाया गया है। उसकी बाईं आंख में गहरे घाव के निशान हैं। इससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने उसकी आंख निकाल ली है। यहां तक, यह एक सामान्य घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना कब और किन परिस्थितियों में हुई, किसने इसे अंजाम दिया, घरवालों को इसकी कोई जानकारी नहीं है।
बच्चे की मां के मुताबिक वह महज आधा घंटे के लिए अपने चार माह के बेटे मानव से दूर हुई थी। घर के अन्य सदस्य भी मकान के अंदर और बाहर मौजूद थे। घर के अंदर कोई बाहरी व्यक्ति जाता हुआ नहीं दिखा। फिलहाल दुधमुंहे बच्चे की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने छानबीन की और शव को चीरघर भेज दिया है।
यह भी पढ़ेंः रिसर्चः ड्रग डिलिवरी और साइड इफेक्ट कम करने में बेहद कारगर गोल्ड के नैनो पार्टिकल्स
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में कुर्क की गई माफिया विजय मिश्र की दस करोड़ की जमीन
यह भी पढ़ेंः भारत से टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के कोच रसेल क्रेग डोमिंगो ने दिया इस्तीफा
भदोही कोतवाली क्षेत्र के हरीपट्टी गांव के वाले हंसराज गौड़ ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि उनका चार माह का बेटा मानव घर के अंदर चारपाई पर सोया था। घर के सभी सदस्य घर में और बाहर मौजूद थे। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां अंदर गई तो पता चला कि बच्चे की बाईं आंख निकली हुई और बच्चे की मौत हो चुकी थी। मां की चीख पर इस घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को हुई।
यहां बड़ा सवाल यह है कि घरवालों ने न तो किसी अंदर जाते देखा और न ही बाहर जाते हुए। इसके अलावा बच्चे के रोने की भी आवाज बाहर नहीं आई। गांव में बच्चे की रहस्यमय दशा में हुई मौत को टोना-टोटका से भी जोड़कर देख रहे हैं। उक्त मामले में स्थानीय चौकी प्रभारी कृष्ण बिहारी गिरि ने बताया कि उक्त घटना की सूचनामिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयनाकरने के बाद मां का बयान दर्ज किया गया।
परिवार के अन्य सदस्यों के बातचीत की गई। मौत कीवजह को स्पष्ट करने के लिए शव को चीरघर भेज दिया गया है। उम्मीद है कि पोस्टमार्टम में मौत की वजह साफ हो जाएगी। फिलहाल कलेजे के टुकड़े की रहस्यमय दशा में मौत को लेकर पूरा परिवार तरह-तरह की आशंकाओं में घिरा हुआ है।