रिश्तेदारी गए शंकरगढ़ के युवक की पीट-पीटकर हत्या, खीरी में मिला शव
हत्यारोपियों ने कौंधियारा थाना क्षेत्र के बड़हा से दिनदहाड़े किया था अपहरण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रिश्तेदारी गए एक युवक का पहले अपहरण किया गया, उसके बाद शव फेंककर हत्यारे चंपत हो गए। मृतक यमुनानगर के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के रहने वाला है। जबकि वह पड़ोसी थाना क्षेत्र कौंधियारा के बढ़हा निवासी साढ़ू के घर गया था। युवक का शव यमुनानगर के ही खीरी थाना क्षेत्र में पाया गया।
आरोपित है कि युवक के अपहरण की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई थी, लेकिन कौंधियारा पुलिस हीलाहवाली में व्यस्त रही। गुरुवार को आधी रात खीरी थाना क्षेत्र के पौसला गांव के समीप युवक का शव पाया गया, तब पुलिस हरकत में आई। फिलहाल पुलिस ने शव को चीरघर भेजते हुए जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के बसहरा उपरहार का रहने वाला गुलाबचंद्र (40) पुत्र अमरनाथ मेहनत मजदूरी कर परिवार की आजीविका चलाता था। गुरुवार को गुलाबचंद्र अपने साढ़ू अर्जुन कुमार (निवासी बढ़हा, कौंधियारा) के घर गया था। गुलाबचंद्र के साथ उसका भतीजा संतोष भी साथ में था। इसी दरम्यान चार पहिया वाहन से आधा दर्जन लोग बड़हा निवासी अर्जुन कुमार के घर पहुंचे और वहां मौजूद गुलाबचंद्र को जबरिया अपनी गाड़ी में बैठा लिया और भाग निकले।
यह भी पढ़ेंः कोविड-19 से मुकाबला के लिए एसआरएन में 100 बेड का हास्पिटल तैयार
यह भी पढ़ेंः कोविड वैक्सीनेशनः भारत में लगाई गई दो अरब, बीस करोड़ डोज
दिनदहाड़े, सरेआम गुलाबचंद्र को अगवा किए जाने की खबर होते ही मौके पर हड़कंप मच गया। गुलाबचंद्र के साथ गए संतोष ने घरवालों को जानकारी देते हुए इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके साथ ही परिजनों ने अपने स्तर से हर संभावित स्थानों पर खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन देर रात तक गुलाबचंद्र के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई और न ही मुकामी पुलिस की तरफ से कोई परिणाम सामने आया। हालांकि बाद में मुकामी पुलिस ने अपहृत गुलाबचंद्र की तहरीर पर कुछ लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी। इस पर पुलिस ने केस दर्ज किया।
दूसरी तरफ लगभग आधी रात के वक्त गुलाबचंद्र का शव खीरी थाना क्षेत्र के पौसला के समीप पाया गया। राहगीरों के जरिए सड़क किनारे शव मिलने की सूचना मिलते ही खीरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेते हुए छानबीन शुरू की और जल्द ही उस शव की पहचान गुलाबचंद्र (निवासी बसहरा उपरहार, शंकरगढ़) के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस ने शव को चीरघर भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। गुलाब की मौत से उसकी पत्नी संगीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। गुलाबचंद्र को एक बेटी और दो बेटे हैं।