25 हजार रुपये का इनामिया गैंगस्टर गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोहड़ौर पुलिस ने फरारी काट रहे 25 हजार रुपये के इनामिया गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कोहड़ौर थाना और स्वाट के प्रभारी सुनील कुमार यादव की संयुक्त टीम के द्वारा गश्त की जा रही थी। इसी दौरान निर्माणाधीन टोल टैक्स छीड़ा के पास से इनामिया को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्त में आया इनामिया अभियुक्त नावेद अख्तर पुत्र मोहम्मद वसीर (निवासी ग्राम गुलरा, रानीगंज) धारा 2/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट का अभियुक्त है। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का केस थाना कोतवाली नगर में दर्ज है और 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में मुख्य आरक्षी आलोक सिंह, अरविंद दुबे, सत्यम, श्रीराम आदि शामिल रहे।
दूसरी तरफ नवाबगंज थाना पुलिस ने अपहरण के प्रकरण में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। एसआई सुरेंद्र सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी इसी दौरान धारा 363, 366 में वांछित चल रहा अभियुक्त दीपू गौतम पुत्र रोशन लाल गौतम (निवासी मौली, कुंडा) धर लिया गया। यह गिरफ्तारी कुंडा क्षेत्र के बेंती क्रासिंग के पास से की गई।
आईजीआरएस पोर्टलः दो दिन में करवाएं डिफाल्टर श्रेणी की शिकायतों का निस्तारण |
तीन चोर, एक वारंटी समेत पांच को पुलिस ने दबोचा |
हत्या के प्रयास में वांछित तीन अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा और बाइक बरामद |