20 हजार रुपये घूस लेते हुए धरा गया भ्रष्टाचारी लेखपाल
वाराणसी से आई टीम ने सरकारी आवास के गेट से नगदी समेत दबोचा
भदोही (संजय सिंह). सरकारी मुलाजिमों के रग-रग में समाया भ्रष्टाचार का कीड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को वाराणसी से आई एंटी करप्शन की टीम ने एक लेखपाल को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी सरकारी आवास से की गई है। एंटी करप्शन की टीम के हत्थे चढ़ने वाले लेखपाल की गिरफ्तारी के संबंध में ट्रैप टीम प्रभारी/इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने बताया कि एक लेखपाल द्वारा खतौनी के एवज में सुविधाशुल्क मांगे जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी।
यह भी पढ़ेंः ‘माय होम इंडिया’ ने किया रक्तदान, चलाया स्वच्छता अभियान
उक्त शिकायत की जांच करवाई गई, जिसमें मामला सही पाया गया। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण वाराणसी इकाई की टीम ने एक प्लान तैयार किया, जिसके तहत वादी को 20 हजार रुपये लेकर आरोपी लेखपाल के पास भेजागया, जैसे ही लेखपाल ने वादी के हाथ से रुपये स्वीकार किए, टीम ने उसे धर दबोचा। इंस्पेक्टर संध्या सिंह ने बताया कि मामले में भदोही जनपद के पचभैया, कस्बा भदोही निवासी रिजवान खां पुत्र मोहम्मद जमाल ने शिकायत की थी कि खतौनी पर नाम दर्ज कर खतौनी देने के एवजमें संबंधित लेखपाल ने उससे बीस हजार रुपये की डिमांड की थी।
इस पर एंटी करप्शन टीम ने उसे गिरफ्तार करने का प्लान बनाया। गिरफ्त में आए घूसखोर लेखपाल अनुराग चौधरी (क्षेत्र रजपुरा, तहसील भदोही) से पूछताछ की गई, इसके बाद उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। लेखपाल को आज दूसरे पहर सरकारी आवास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह यादव, आरक्षी शैलेंद्र कुमार राय, सुनील कुमार यादव, पुनीत कुमार सिंह, सुमित कुमार भारती, अश्वनी कुमार पांडेय शामिल रहे।