युवती से बलात्कार करने का आरोपी चाचा गिरफ्तार
भदोही. बदलते दौर में रिश्तों के मायने खत्म होते जा रहे हैं। जिस्म के भूखे हैवानों के बीच खुद को सही-सलामत बचाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं। जनपद के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के एक गांव में बलात्कार काएक मामला प्रकाश में आया है, जिसमें रिश्ते में चाचा लगने वाले युवक ने ही युवती की आबरू लूट ली। फिलहाल शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दुर्गागंज पुलिस के मुताबिक यह मामला 14 जुलाई को उनके पास आया था। युवती के द्वारा शिकायत दी गई थी कि रिश्ते में चाचा लगने वाले एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत मिलते ही आरोपी के विरुद्ध धारा-376 का अभियोग दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई।
बुधवार को दुर्गागंज पुलिस की टीम ने दुष्कर्म के आरोपी अभिषेक कुमार वर्मा पुत्र दयाराम वर्मा (निवासी सरायहोला, दुर्गागंज) को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी दुर्गागंज बाजार से की गई है। पूछताछ के बादआरोपी का चालान भेज दिया गया। दुर्गागंज पुलिस का कहना है कि प्रभावी पैरवी कर आरोपी को शीघ्र हीदंडित करवाया जाएगा।
जमानत की शर्तों का उल्लंघन करने पर चोर की जमानत निरस्त |
जानलेवा हमला और नाबालिग से दुष्कर्म के प्रकरण में दो वांछित गिरफ्तार |