लालगंज, पट्टी और मानधाता से विभिन्न मामलों के पांच अभियुक्त गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लालगंज, पट्टी और मानधाता थाना क्षेत्र से पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। सभी अलग-अलग मामलों के आरोपी हैं। लालगंज थाने के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि धारा 376D के वारंटी शिवकुमार वर्मा पुत्र रामकिशोर वर्मा (निवासी पूरे चोप सिंह, अगई) को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में लालगंज थाने के ही एसआई योगेंद्र सिंह के द्वारा वारंटी हरिकेश साहू और अयोध्याप्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। एसआई ने बताया कि धारा 135 ईसी के अभियुक्त हरिकेश साहू पुत्र राजाराम साहू (निवासी ग्राम चकवा, कौशिल्यापुर) को और धारा-323, 325, 452, 352 में अयोध्या प्रसाद पुत्र रामदयाल (निवासी ग्राम सारीपुर) को घर से गिरफ्तार किया गया है।
सात दुकानदारों का चालान, मुक्त कराए गए दो बाल श्रमिक |
अश्लील वीडियो सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार |
अगली गिरफ्तारी पट्टी पुलिसने की है। उप निरीक्षक वारिज ने अपनी टीम के साथ धारा 380 के अभियुक्त अंकित यादव पुत्र राम अकबाल यादव (निवासी ग्राम रमईपुर नेवादा, पट्टी) को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पट्टी क्षेत्र के रमईपुर नेवादा से ग्राम बाभनपुर मार्ग से की गई है। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी की एक मोटर व अन्य सामान बरामद किया गया है। गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद दर्ज केस में धारा 411 का इजाफा किया गया है।
मानधाता थाने के दरोगा भृगुनाथ मिश्र ने दुष्कर्म के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त अमित उर्फ कल्लू पटेल को गिरफ्तार किया गया है। अमित उर्फ कल्लू पटेल पुत्र फूलचंद्र पटेल क्षेत्र के ग्राम अहिना का निवासी है। उसके खिलाफ धारा 376(डी), 354ख, 323, 452, 506 का केस दर्ज है। यह गिरफ्तारी बुकनापुर तिराहे के पास से की गई।