अपराध समाचार

खाकी ने बना दी जोड़ीः अलग-अलग आए दंपति की एक साथ की विदाई

तीन माह में आपसी मतभेद से टूट रहे आठ परिवारों के बीच कराई गई सुलह

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). महिला थाना (परिवार परामर्श केंद्र) द्वारा बिछड़े दंपतियों को मिलाकर जिंदगी में खुशियों से भरा नया सवेरा लाने का सार्थक प्रयास जारी है। इसी क्रम 10 अप्रैल, 2023 को एक विवाहिता ने अपने पति के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के संबंध में शिकायत की।

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने नोटिस भेजकर दोनों पक्षों को थाने पर बुलाकर दोनों की समस्या जानी और इसके बाद अलग-अलग दोनों से बातचीत करके दोनों को घरेलू, पारिवारिक जिम्मेदारों का बोध कराया और परिवार में प्रेम का महत्व समझाते हुए रिश्तों में आई दरार का दूरगामी परिणाम भी समझाया।

भदोही की शिक्षिका डा. प्रतिभा मिश्रा को मोस्ट इंस्पायरिंग वूमेन ऑफ द अर्थ का खिताब
शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े चार चोर, लकहर मोड़ से की गई गिरफ्तारी
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से लगातार हटवाए जा रहे बैनर-पोस्टर

काफी जद्दोजहद के बाद दोनों पक्षों को समझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं और नये सिरे से पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुए रहने को तैयार हुए।

महिला थाना के सब इंस्पेक्टर त्रियुगीनारायण मिश्र ने बताया कि पिछले तीन माह के दौरान भदोही पुलिस द्वारा कुल आठ बिछड़े परिवारों को एक किया गया है। महिला थाना/परिवार परामर्श केंद्र से पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुए टूटते हुए रिश्ते को बचाने का प्रयास जारी है। आज दंपति के हामी भरने पर एक साथ महिला थाने से विदाई कराई गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button