अपराध समाचार

हिस्ट्रीशीटर को भी मिला था असलहा, चार का लाइसेंस निरस्त

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस के द्वारा चार असलहे का लाइसेंस निरस्त किया गया है। इसमें एक लाइसेंस हिस्ट्रीशीटर को जारी किया गया था, जबकि तीन लाइसेंस ऐसे थे, जिनके असलहे पिछले चार बरस से जमा किए गए थे, उन्हे रिलीज नहीं करवाया गया। इस पर सभी का लाइसेंस निरस्त करदिया गया।

एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में हिस्ट्रीशीटर सूर्यमणि दुबे उर्फ बतियाई दुबे पुत्र अंबिका प्रसाद दुबे (निवासी मटकीपुर, औराई) का लाइसेंस निरस्त किया गया है। सूर्यमणि दुबे के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। बताया जाता है कि वह अपने असलहे का इस्तेमाल लोगों को डराने-धमकाने के लिए किया करता था। हिस्ट्रीशीटर के आपराधिक बैकग्राउंड व उसकी हरकतों के मद्देनजर सूर्यमणि दुबे के पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया गया है।

इसी तरह तीन अन्य लोगों के असलहे निरस्त के गए हैं। यहतीनों असलहे पिछले चार साल से थाना व दुकानों पर जमा किए गए थे। इसमें से दो असलहे औराई थाना व एक असलहा भदोही थाने का है, जांच-पड़ताल के बाद तीनों का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है।

एयरफोर्स डे-2023: 10 किमी की परिधि में ड्रोन, पतंग और लेजर लाइट प्रतिबंधित
‘सिद्ध योगियों द्वारा पोषित नाथ परंपरा एक विलक्षण और क्रियात्मक साधना पद्धति’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button