संग्रामगढ़ और जेठवारा के दो गुंडे छह माह के जिला बदर
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). निकाय चुनाव के मद्देनजर जनपद के दो गुंडों को जिला बदर (Zila Badar) किया गया है। दोनों अलग-अलग थाना क्षेत्र के निवासी हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने धारा-3(3) के तहत दोनों को छह-छह महीने के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है।
जनपद में जिन व्यक्तियों के आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त हैं और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने या फिर साक्ष्य के साथ शिकायत करने का साहस नहीं कर पाता है, ऐसे दो गुंडों को जिला मजिस्ट्रेट डा. नितिन बंसल ने गुंडा नियंत्रण अधिनियम की धारा-3(3) के तहत जिले की सीमा से छह माह के लिए निष्कासित कर दिया है।
जिला मजिस्ट्रेट ने थाना संग्रामगढ़ (Sangramgarh) ग्राम हिसामपुर निवासी हरी पटेल पुत्र ननकू पटेल और थाना जेठवारा (Jetwara) ग्राम गोसाईपुर के मोहम्मद सैफ पुत्र मोहम्मद शरीफ को जनपद की सीमा से छह महीने के लिए निष्कासित किया है।