लीलापुर पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी, पिस्टल बरामद
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). लीलापुर पुलिस (Leelapur Police) ने जमीनी रंजिश में हुई हत्या (Murder) के मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल (Pistol) व कारतूस बरामद हुई है। हत्या का यह मामला क्षेत्र के ग्राम घरौरा का है। घटना 27 अप्रैल, 2023 को घटित हुई थी।
प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव ने बताया कि 27 अप्रैल को गोली का शिकार हुए व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में तहरीर के आधार पर धारा 147, 148, 149, 302 के तहत चार को नामजद करते हुए कुछ अज्ञात के खिलाफ केस लिखा गया था।
रविवार को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र लीलापुर के बाबूगंज रोड पुलिया के पास से वांछित अभियुक्त समरजीत वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा (ग्राम घरौरा, लीलापुर) को एक मोटरसाइकिल (यूपी72-एबी-7080) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। धरे गए हत्यारोपी के पास से एक अदद पिस्टल 32 बोर व 02 जिंदा कारतूस (32 बोर) बरामद की गई।
उक्त बरामदगी के संबंध में पहले से दर्ज मामले में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई और मोटर साइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। पूछताछ में हत्यारोपी समरजीत ने बताया कि उसका मृतक पक्ष के साथ जमीनी रंजिश चली आ रही थी। उसी रंजिश के कारण 27 को उक्त घटना हुई थी।