अपराध समाचार

मार्ग दुर्घटना में छात्र की मौत, सड़क पर शव रख लगाया जाम

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के करछना थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान एसआरएन में मौत हो गई। नाराज परिजन शुक्रवार को  शव लेकर अपने गांव पहुंचे और तहसील मुख्यालय करछना को जाने वाली सड़क पर शव रख जाम लगा दिया। मामले की खबर होते ही उपजिलाधिकारी करछना पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सख्त कार्यवाही का आश्वासन देर नाराज परिजनों को शांत कराया। बताते चलें कि यह हादसा कल हुआ था और इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक करछना थाना क्षेत्र के धरवारा का रहने वाला दीवान (22) जो स्नातक थर्ड ईयर का छात्र था। वह साइंस से पढ़ाई कर रहा था। गुरुवार की शाम वह मोटरसाइकिल पर अपनी भाभी नीतू (18) और भतीजे अयान को लेकर करछना बाजार गया था। वापसी में जैसे ही वह करछना-धरवारा मार्ग पर खेक्सा गांव के नजदीक पहुंचा, सामने से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी।

 पत्नी से झगड़े के बाद दुधमुंहे बच्चे की पटककर ले ली जान
मकान में सेंध लगाकर नगदी, जेवरात ले उड़ा चोरों का गिरोह

जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। राहगीरों के जरिए हादसे की सूचना पुलिस और फिर घर तक पहुंची। तीनों घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से दीवान (22) को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया था। एसआरएन में इलाज के दौरान दीवान की मौत हो गई। दीवान को काफी गंभीर चोटें आई थीं। इस वजह से उसे बचाया नहीं जा सका।

परिवार में एक साथ तीन लोगों के घायल होने और बाद में युवा बेटे का निधन होने से कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन शव लेकर घर पहुंचे। इसके बाद नाराज ग्रामीणों ने धरवारा मार्ग पर गांवके सामने ही जाम लगा दिया। वारदात की सूचना पर करछना पुलिस के साथ-साथ उपजिलाधिकारी करछना भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम करछना ने बताया कि मामले में सख्त कार्यवाही की जाएगी। मृतक के परिजनों को जो भी क्लेम बनेगा, उसे दिलवाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार से अनुमन्य अन्य आर्थिक मदद दी जाएगी। घायलों के इलाज के लिए मातहतों को निर्देशित किया गया है।

बताया जाता है कि गुरुवार को हुए हादसे में बाइक सवार दीवान अपनी भाभी व भतेजी के साथ कार में फंस गया था और कार चालक ने कार नहीं रोकी थी। भागने के चक्कर में काफी दूर तक बाइक कार में फंसी रही। दीवान के पिता का भी देहांत हो चुका है। परिवार की माली हालत ठीक नहीं है।

फरसा-कुदाल में लगा लें धार, मानसून सीजन में रोपे जाएंगे 1309760 पौधे
 सड़क हादसे का शिकार हुए होमगार्ड की पत्नी को मिला 40 लाख का चेक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button