प्रयागराज से चुराई गई मोटरसाइकिल सुरियावां में मिली, चोर गिरफ्तार
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पड़ोसी जनपद प्रयागराज के सराय ममरेज थाना क्षेत्र से चुराई गई मोटरसाइकिल जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र में बरामद की गई है। पुलिस ने एक चोर को भी गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बाइक का प्रयोग करता आ रहा था।
सुरियावां पुलिस ने बताया कि थाने की पुलिस टीम द्वारा प्रयागराज-बिठौली बॉर्डर स्थित ख्योंखर चौराहा के पास चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दीपक यादव पुत्र कर्मराज यादव (निवासी बिहियापुर, सुरियावां) को रोककर उससे पूछताछ की गई। उसके पास बरामद मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट और तमंचा पाया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाइकिल को उसने प्रयागराज जनपद के थाना सरायममरेज क्षेत्र में स्थित एक मंदिर के पास से चोरी की थी। चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उपयोग करता था।
वाहन चोरी के संबंध में थाना सरायममरेज पर अभियोग पंजीकृत है। पुलिस ने धारा 41/411, 420, 467, 468, 471 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई महेंद्र कुमार, एचसीपी पंकज कुमार, प्रदीप कुमार सरोज, आशुतोष पांडेय, विष्णु सरोज आदि शामिल रहे।