50 गिरोहों के 168 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की गई गैंगस्टर की कार्रवाई
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). संगठित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साल 2023 में भदोही पुलिस द्वारा 50 गिरोहों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। इसमें कुल 168 पेशेवर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के 50 मामले पंजीकृत किए गए।
एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गैंगस्टर के मामलों के 155 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया, साथ ही 18 प्रकरणों से संबंधित गैंगस्टर अभियुक्तों की 17.46 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।
एसपी ने बताया कि भदोही पुलिस के द्वारा लगातार प्रभावी कार्रवाई करते हुए साल 2023 में अब तक (01.01.2023 से 11.10.2023 तक) 168 संगठित अपराधियों के विरुद्ध जनपद के अलग-अलग थानों पर गैंगस्टर एक्ट के 50 मामले दर्ज किए गए। इसमें गो तस्कर, मादक पदार्थ तस्कर, लुटेरे, हत्यारोपी और जालसाज शामिल हैं।
इसमें 14 गिरोह ऐसे हैं, जो गो तस्करी में संलिप्त थे, जबकि 11 गिरोह गांजा व मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शामिल हैं। इसी तरह संपत्ति संबंधित अपराध के 17 गिरोह समेत अन्य गिरोहों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।
हमारा भारत पूरे विश्व की फार्मेसी: डा. योगेंद्र सिंह |
देश के सर्वांगीण विकास से विपक्ष की बेचैनी बढ़ीः केशरी देवी पटेल |