सीसीटीवी फुटेज ने खोल दी पोल, एटीएम फ्राड गैंग का सरगना चार साथियों संग पहुंचा जेल
थाना कोइरौना और भदोही सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
34 एटीएम कार्ड, दो हजार रुपये, दो तमंचा-कारतूस और तीन मोटरसाइकिल बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). भदोही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) की मदद से अंतरजनपदीय फ्राड गैंग (ATM fraud gang) के पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। इसमें सरगना भी शामिल हैं। इनके कब्जे से 34 एटीएम कार्ड, नगदी, तीन मोटरसाइकिल, दो तमंचा बरामद करते हुए तीन घटनाओं का अनावरण भी किया है। यह गिरफ्तारी सर्विलांस टीम की मदद से कोइरौना पुलिस ने की है।
धरे गए जालसाजों के खिलाफ प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर व जौनपुर में हत्या के प्रयास, चोरी, डकैती, धोखाधड़ी, आईटी एक्ट व आयुध अधिनियम के लगभग दो दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं। गिरोह का क्रिमिनल बैकग्राउंड खंगाला जा रहा है।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एएसपी राजेश भारती ने बताया कि कोइरौना क्षेत्र के सीतामढ़ी गेट रोड स्थित यूनियन बैंक आफ इंडिया के एटीएम से एक खाताधारक के द्वारा पैसा निकालने के दौरान अज्ञात लोगों ने धोखे से एटीएम कार्ड बदलकर दूसरे एटीएम से कैश निकाल लिया था। उक्त मामले में धारा-419, 420, 406 का केस दर्ज कर जांच की जा रही थी।
शिक्षा ही जीवन का मूल आधार, स्कूल चलें हमः विशुनलाल |
गोकाष्ठ की बिक्री कर गोशालाओं को बनाएं स्वावलंबीः नोडल अधिकारी |
जांच के दौरान कोइरौना व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। कैमरे की फुटेज (CCTV footage exposed) के आधार पर आरोपियों की पहचान करते हुए पुलिस टीम ने अरई पुलिया के पास से पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 34 एटीएम कार्ड, दो अदद तमंचा और घटनाओं में इस्तेमाल की गई तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई।
उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर कोइरौना पुलिस ने राजातालाब, जनपद वाराणसी में पंजीकृत दो सहित कुल तीन मामलों का खुलासा किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनका पांच लोगों का संगठित गैंग है, जो एटीएम मशीन कक्ष के अंदर सहायता प्रदान करने के नाम पर एटीएम कार्ड बदलकर और एटीएम पिन जानकर दूसरे स्थान से पैसा निकाल लेता है।
पुलिस ने गिरफ्त में आए किशन सिंह उर्फ उदय प्रताप सिंह पुत्र अनिल कुमार सिंह (निवासी कपूरीपट्टी, भदोही, मनीष सिंह पुत्र हवलदार सिंह (निवासी कोछिया, सुरियावां, हर्षराज सिंह पुत्र अरविंद कुमार सिंह (निवासी कपूरीपट्टी), अंकित यादव उर्फ साहिल पुत्र लाल बहादुर यादव (निवासी भेलसी, हंडिया, प्रयागराज और दीपक यादव पुत्र रामधनी यादव (निवासी बिलारी, हंडिया) का चालान भेज दिया है।
गिरफ्तारशुदा एटीएम फ्रॉड दीपक यादव के खिलाफ विभिन्न जनपदों में नौ, मनीष सिंह के खिलाफ नौ, अंकित यादव उर्फ साहिल के खिलाफ चार, किशन सिंह के खिलाफ कुल पांच मामले दर्ज हैं। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। पांचों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ कोइरौना मक्खनलाल, एसआई प्रमोद सिंह यादव, प्रवीण शेखर, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार समेत दर्जनभर पुलिस कर्मी शामिल रहे।