देशी बम के साथ चोरी का अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने देशी बम के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से तीनदेशी बम और चोरी के 1500 रुपये भी बरामद हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः पशुधन पर गंभीर बीमारी का संकट बरकरार, डाक्टर को शिकायत का इंतजार
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि आज थाने के एसआई विवेक कुमार राय ने अपनी टीम के साथ पटहट, एमपी बार्डर की पुलिया के पास से चोरी की घटना के वांछित अभियुक्त चंचल सिंह उर्फ आदर्श सिंह पटेल पुत्र बृजेश कुमार सिंह पटेल (वार्ड सात, मोदीनगर, शंकरगढ़) को गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से तीन अदद देशी बम और चोरी के 1500 रुपये बरामद हुए हैं। सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया गया है। अभियुक्त के खिलाफ पांच मामले पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ेंः Cyber Crime: SBI के क्रेडिट कार्ड से जालसाजों ने उड़ाए 10 हजार रुपये
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय एकता दिवसः निबंध, चित्रकला प्रतियोगिता डायट के प्रशिक्षुओं ने दिखाया हुनर
दूसरी तरफ लालापुर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने 1.25 किलोग्राम गांजा के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि आज मुखबिरक सूचना पर अभियुक्त श्याम भारतीया पुत्र प्यारेलाल (निवासी ग्राम टिकरा पताई, मऊ, चित्रकूट) को गिरफ्तारकिया गया है। यह गिरफ्तारी प्रतापरपुर तिराहे से की गई है। उसके कब्जे से एक बाइक भी बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।