शिक्षक पात्रता परीक्षाः फरारी काट रहा अभियुक्त गिरफ्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). स्पेशल टास्क फोर्स ने यूपीटीईटी 2021 परीक्षा की नकल करवाने के आरोपी सोनू कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू कुमार उर्फ स्वामीकांत यादव को शनिवार को एसटीएम ने गिरफ्तार किया। सोनू कुमार समीपवर्ती जनपद जौनपुर चंदवक का रहने वाला है।
UPTET 2021 की की परीक्षा में नाम सामने आने के बाद से सोनू कुमार फरारी काट रहा था। 28 नवंबर 2021 को आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा में नकल करवाने माफियाओं के खिलाफ एसटीएफ ने धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से ही फरा चल रहे सोनू के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। स्पेशल टास्क फोर्स उसकी तलाश में थी। इसी दौरान शनिवार को उसकी लोकेशन प्रयागराज में पाई गई। इस सूचना पर प्रयागराज की फील्ड इकाई ने उसे धूमनगंज इलाके में स्थित एपी गर्ग डिग्री कालेज के पास से धर दबोचा।
यह भी पढ़ेंः युवती के अपहरण के तीन आरोपी गिरफ्तार