अपराध समाचार

15 हजार का इनामिया गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड बरामद

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ज्ञानपुर पुलिस ने एटीएम फ्राड गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार किया है। उसके पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित है। तलाशी के दौरान विभिन्न बैंकों के 14 एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। ज्ञानपुर पुलिस ने बताया कि धरे गए अभियुक्त के गिरोह के दो शातिरों को पहले ही 28 एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस गिरोह के सदस्यों पर आधा दर्जन से अधिक मामले पंजीकृत हैं।

जानकारी के मुताबिक तीन अगस्त को उक्त गिरोह के द्वारा सीएमओ दफ्तर के बगल स्थित एटीएम कक्ष से कार्ड बदलकर 14,310 रुपये निकाला गया था। इसके बाद दो सितंबर को एक्सिस बैंक ज्ञानपुर से इसी प्रकार एटीएम फ्रॉड करते हुए 9500 रुपये डकार लिया गया। दोनों मामलों में धारा- 379 420 भादवि व 66c आईटी एक्ट का केस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ेंः महापर्व छठः जल में खड़े होकर उगते हुए सूर्य को दिया अर्घ्य

यह भी पढ़ेंः नदी के घाटों पर पुलिस के साथ सक्रिय रही डीसीपीसी की टीम

यह भी पढ़ेंः भदोही अग्निकांडः 24 घंटे के अंतराल में हुई दो घायलों की मौत

गिरोह के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी डा.अनिल कुमार ने 15 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। इसी क्रम में थाना ज्ञानपुर व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने उक्त अभियोगों में वांछित/15 हजार रुपये पुरस्कार घोषित अंतर्जनपदीय अभियुक्त शिवप्रकाश उर्फ शिवा पुत्र स्व. हरिश्चंद्र (निवासी गनेशीपुर, हंडिया, प्रयागराज) को हास्टल चौराहा से गिरफ्तार किया गया।

उसके कब्जे से विभिन्न बैंकोंके कुल 14 एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष ज्ञानपुर ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा बीते 11 सितंबर को गिरोह के सरगना सहित दो शातिर एटीएम कार्ड चोर शैलेंद्र सिंह पुत्र रामअभिलाष सिंह (निवासी करीमुद्दीनपुर, हंडिया, प्रयागराज) और हरिशंकर सिंह उर्फ मंगल पुत्र महेंद्र सिंह (निवासी गनेशीपुर, हंडिया, प्रयागराज) को 28 अदद एटीएम कार्ड के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध चोरी, धोखाधड़ी, मादक द्रव्य एवं आईटी एक्ट के लगभग कुल आधा दर्जन से ज्यादा अभियोग पंजीकृत है। शिवप्रसाद उर्फ शिवा को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, इंस्पेक्टर क्राइम चंद्रदेव राम, दरोगा अविनाश प्रकाश राय समेत अन्य पुलिस कर्मीमौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button