बस को ओवरटेक करते समय हाइवा की चपेट में आया बाइक सवार, गंभीर
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). चित्रकूट से प्रयागराज की तरफ आ रहा बाइक सवार हाइवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह हादसा यमुनापार के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। घायल को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली हाइवा को कस्टडी में ले लिया है।
यह भी पढ़ेंः योगीराज में धान क्रय केंद्रों पर धांधली, खाद की हो रही कालाबाजारीः केके मिश्र
यह भी पढ़ेंः मैनपुरी की जनता ने दिया संदेश, 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया तयः योगेशचंद्र
जानकारी के मुताबिक यमुनापार के कौंधियारा थाना क्षेत्र के आंबा के रहने वाले नागेंद्र ओझा (30) पुत्र गंगा प्रसाद ओझा किसी कार्य से चित्रकूट की तरफ गए थे। वापसी में वह बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के गाढ़ा कटरा के समीप पहुंचे, एक बस को ओवरटेक करने लगे, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे हाइवा ने नागेंद्र ओझा को टक्कर मार दी, इस हादसे में नागेंद्र ओझा गंभीर रूपसे जख्मी हो गए।
एसओ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी पहुंचाया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायल को एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया। घायल नागेंद्रओझा का पैर फ्रैक्चर हुआ है। हादसे की जानकारी पर नागेंद्र के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए थे।