ये हिस्ट्रीशीटर नहीं सुधरने वाला, पुलिस ने दर्ज किया 56वां मुकदमा
ऊंज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को 5.5 किलो गांजा के साथ पकड़ा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). ऊंज पुलिस ने मंगलवार को एक हिस्ट्रीशीटर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5.5 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्त में आया हिस्ट्रीशीटर जिले का टॉप टेन अपराधी है, साथ ही दुर्गागंज थाने का हिस्ट्रीशीटर व I.D.-03 गैंग (अन्तर्जनपदीय) का सक्रिय सदस्य है। उसके खिलाफ लूट, हत्या, चोरी, धोखाधड़ी, अवैध तस्करी के कुल 55 मामले (भदोही, प्रयागराज, वाराणसी व जौनपुर जनपद में) पहले से दर्ज हैं। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद ऊंज पुलिस ने 56 मुकदमा दर्ज किया।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्सः खिलाड़ियों में जोश का संचार कर लखनऊ रवाना हुई मशाल रैली |
सीतामढ़ी गंगा घाट पर एक युवक गंगा में डूबा, दो को बचाया गया |
ऊंज पुलिस ने बताया कि मंगलवार को थाने की पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान ग्राम अकोढा से जिले के टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त राजेश बिंद उर्फ खेतई पुत्र स्व. सुदामा बिंद (निवासी छनौरा, दुर्गागंज) को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से 5.5 किलो गांजा बरामद हुआ है। इस बरामदगी के बाद आरोपी के खिलाफ अपराध संख्या -45/2023 धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
धरे गए हिस्ट्रीशीटर राजेश उर्फ खेतई के खिलाफ भदोही जनपद के ऊंज थाने में नौ, दुर्गागंज थाने में 17, औराई थाने में दो, जौनपुर के बरसठी थाने में दो, भदोही के सुरियावां थाने में चार, प्रयागराज के सराय ममरेज थाने में 11, भदोही कोतवाली में चार, जौनपुर के मछलीशहर थाने में एक, प्रयागराज के उतरांव में एक, हंडिया में एक, वाराणसी जनपद के लंका थाने में दो और भदोही जिले के चौरी थाने में एक मामला पंजीकृत है।
औराई में भारी गहमागहमी के बीच हुई विवादित चकमार्ग की पैमाइश |
गांव के ही शातिर ने दरवाजे से चुराई थी बाइक, गिरफ्तार |
बुजुर्गों को परेशान करने वाले की खैर नहीः हेल्पलाइन नंबर 14567 पर करें फोन |