Police Encounter: मुठभेड़ में लुटेरा घायल, नौ फरवरी को ग्राहक सेवा केंद्र में की थी लूट
थाना सुरियावां, दुर्गागंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी, अंतरजनपदीय लुटेरे पर घोषित था 25 हजार का इनाम
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नौ फरवरी को लूट की वारदात को अंजाम देने वाला अंतरजनपदीय लुटेरा पखवारेभर के भीतर ही अस्पताल पहुंच गया। बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़ (Police Encounter) में लुटेरे को गोली लगी है। यह मुठभेड़ सुरियावां, दुर्गागंज और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम के साथ हुई है। गिरफ्त में आए लुटेरे के ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। उसके कब्जे से 15 हजार रुपये नगद, घटना में प्रयुक्त बाइक और तमंचा बरामद हुआ है।
पुलिस उसके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है, साथ ही मुठभेड़ के दौरान फरार एक अन्य साथी की तलाश जारी है। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल और एसपी ने पुलिस टीम को 25-25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ेंः Prayagraj Shootout: अतीक अहमद, पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई अशरफ के खिलाफ केस
यह भी पढ़ेंः फतेहपुर और कौशांबी के अधिशासी अभियंता हटाए गए, फतेहपुर का एकाउंटेंट निलंबित
बताते चलें कि नौ फरवरी को सुरियावां थाना क्षेत्र के ग्राम विजयीपुर में स्थित ग्राहक सेवा केंद्र पर बाइक सवार दो उचक्कों ने तमंचा सटाकर 25 हजार रुपये लूट लिया था। इस मामले में पुलिस ने धारा-392 का केस दर्ज किया। एएसपी राजेश भारती ने बताया कि सुरियावां, दुर्गागंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आज भोर में दुर्गागंज-बसवापुर मार्ग पर ग्राम ख्योखर, नहर पुलिया मोड़ के पास चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान ग्राहक सेवा केंद्र में लूट को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामिया सुनील कुमार पुत्र राजमन भारतीया (निवासी महरछा, सरायममरेज, प्रयागराज) से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए सुनील कुमार को दबोच लिया। उसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, तमंचा और लूटा गया 15 हजार नगद बरामद किया गया है।
एएसपी राजेश भारती ने बताया कि पुलिस ने लूट के मामले में पंजीकृत अभियोग में धारा 411 बढ़ोतरी करते हुए धारा 307 व 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा फरार चल रहे रामपूजन पुत्र घनश्याम सरोज (निवासी महरछा, सरायममरेज, प्रयागराज) की तलाश जारी है।
मुठभेड़ में सुरियावां के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, दुर्गागंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार दुबे, स्वाट टीम प्रभारी प्रदीप कुमार अपनी पूरी टीम के साथ शामिल रहे।