अपराध समाचार

तस्करों का नेक्सस तोड़ने में जुटी भदोही पुलिस, इनामिया समेत सात को दबोचा

दुर्गागंज और स्वाट टीम को मिली सफलता, महिंद्रा एक्सयूवी और स्विफ्ट कार से 102 केजी गांजा बरामद

आठ मोबाइल समेत कुल 45 लाख रुपये की हुई बरामदगी, गिरोह के दो तस्कर पहले भेजे जा चुके हैं जेल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पुलिस के साथ चूहे-बिल्ली का खेल कर रहे गांजा तस्कर का नेक्सस लगातार दरकता नजर आ रहा है। हाल के दिनों में भदोही पुलिस ने कई बड़े तस्करों को दबोचा। पुलिसिया सख्ती के कारण तस्करों ने नेशनल हाईवे को छोड़कर सुरक्षित रास्तों से सफर करना शुरू किया, लेकिन यहां भी उनका सामना भदोही पुलिस से हुआ। जिले केदुर्गागंज थाना और स्वाट की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामिया समेत कुल सात तस्करों को दबोचा (smugglers arrested) है। दो वाहनों से 102 किलो गांजा और आठ मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने बताया कि दुर्गागंज व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती रात प्रयागराज बॉर्डर पर स्थित ग्राम कुढवा तालाब के पास से घेराबंदी कर सात तस्करों को गिरफ्तार (smugglers arrested) किया है। धरे गए तस्करों में 25 हजार का इनामिया सरगना भी शामिल है। इनके कब्जे से दो चार पहिया वाहन बरामद हुए, जिनसे 102 किलो गांजा मिला है। बरामद गांजा व वाहनों की कुल कीमत 45 लाख रुपये आंकी गई है। गिरोह के विरुद्ध धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट व 207 एमवी एक्ट का केस लिखा गया है।

अब तक कितना स्मार्ट हुआ हमारा प्रयागराज, अध्ययन दल ने की समीक्षा
 बारा में वज्रपात से किसान की मौत, बूंदा में किशोर पर गिरी बिजली

धरे गए इनामिया सरगना रामकुमार यादव उर्फ वकील गोपीगंज थाने से वांछित चल रहा था। भदोही पुलिस द्वारा इस गिरोह के तस्कर सौरभ चौबे को दो बार जेल भेजा गया था। पूछताछ में पता चला कि गिरोह के द्वारा उड़ीसा से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर जा रहे थे और पुलिस चेकिंग से बचने के लिए प्रयागराज के हंडिया, सरायममरेज होते हुए दुर्गागंज व सुरियावां के रास्ते वाराणसी जाने की फिराक में थे।

गिरफ्त में आए तस्कर रामकुमार यादव उर्फ वकील पुत्र रामलोलारक यादव (खरगसेनपट्टी, सुरियावां, भदोही), सौरभ चौबे उर्फ विशाल उर्फ बबलू चौबे पुत्र वीरेंद्र चौबे (सिउर, औराई, भदोही), राजमणि गौतम पुत्र स्व. रमाशंकर गौतम (कुसौड़ा, सुरियावां, भदोही), राहुल यादव पुत्र कैलाश यादव (घमहापुर, औराई, भदोही), रवींद्र कुमार मिश्र पुत्र श्रीचंद्र मिश्र (धनीपुर, महुआरी, गोपीगंज, भदोही), रवींद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू पुत्र स्व. भुल्लन सिंह (उमरहा, चौबेपुर, वाराणसी) और विकास कुमार गौतम पुत्र रामश्रृंगार राम (जोगीबारी, औराई, भदोही) का चालान भेज दिया गया है।

सौरभ के खिलाफ एक दर्जन, राजमणि गौतम के खिलाफ आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। इनका आपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ दुर्गागंज विनोद कुमार दुबे, एसआई अखिलेश कुमार, एचसीपी इफ्तेखारुद्दीन, संदीप कुमार, स्वाट टीम से एसआई प्रदीप कुमार सिंह, मोहम्मद शाबान, एचसीपी नरेंद्र सिंह, तुफैल, अजय, इमरान आदि शामिल रहे। कप्तान ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।

पशुओं में लंपी रोग का लक्षण दिखने पर डायल करें टोल फ्री नंबर 1962
वज्रपात की सटीक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड करें दामिनी और सचेत ऐप

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button