चंद्रमपुर जंगल में मवेशियों को लाद रहे थे पशु तस्कर, तभी पहुंच गई पुलिस
ट्रक से आठ और आसपास के पेड़ों में बंधे मिले 20 मवेशी
प्रतापगढ़. जनपद की लालगंज पुलिस ने पशु तस्करी के लिए भेजे जा रहे 28 मवेशियों का कत्ल होने से बचा लिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के चंद्रमपुर जंगल (Chandrampur forest) में छापेमारी की। उस दौरान आठ मवेशियों को ट्रक में लादा जा चुका था, जबकि 20 मवेशी आसपास के पेड़ों से बांधे गए थे। पुलिस को देख तस्कर (Cattle smugglers) मौके से भाग निकले। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।
लालगंज कोतवाली के सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, अमर सिंह अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर चंद्रमपुर के पास जंगल में घेराबंदी कर छापेमारी की। जहां आसपास के पेड़ों में ढेर सारे मवेशी बंधे थे। जबकि समीप ट्रक खड़ा था, जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो ट्रक पर सवार एक अज्ञात व्यक्ति उतरकर भाग निकला। पुलिस टीम ने ट्रक की तलाशी ली तो अंदर आठ मवेशी रस्सी से बंधे मिले। जबकि ट्रक के पास 20 गोवंश ट्रक में लादे जाने के लिए आसपास बांधे गए थे।
Also Read: गैर इरादतन हत्या के दो अभियुक्तों को 10-10 वर्ष की कैद, 30-30 हजार जुर्माना
Also Read: राघवन त्रिपाठी का पूर्ति निरीक्षक के पद पर चयन, विधायक ने दी बधाई
Also Read: निकाय चुनावः रजिस्टर पर करनी होगी एक-एक खर्च की इंट्री, कमेटी करेगी जांच
इसके बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए जंगल में बांधे गए सभी मवेशियों की रस्सी खोल दी, जो इधर-उधर चले गए। इस संबंध में लालगंज पुलिस ने अपराध संख्या 742/2022, धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व धारा 11(क) पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज कर लिया है।
इसी क्रम में लालगंज कोतवाली पुलिस ने ग्राम रमनी का पुरवा से पप्पू पुत्र रामसेवक (निवासी गढ़ ग्राम रमनी का पुरवा) को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
कोहड़ौर पुलिस के हत्थे चढ़ा मोबाइल लुटेरा: दूसरी तरफ कोहड़ौर पुलिस ने लूटेगए मोबाइल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मंगलवार की शाम कोहड़ौर क्षेत्रा के ग्राम सराय रजई से अमारी को जाने वाली सड़क पर मोटर साइकिल सवार दो अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक व्यक्ति से स्मार्ट फोन छीन लिया गया था। उक्त मामले में पुलिस ने धारा– 392 IPC का केस दर्ज किया था। मामले की छानबीन कर रही पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अतरसंड नहर पुलिया (राय चौराहा) के पास से पप्पू वर्मा पुत्र ब्रह्मजीत वर्मा (ठकठइया, कोहड़ौर) को लूटे गए फोन के साथ धर दबोचा।