अपहरण और बलात्कार में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
जहरीला शराब बनाने और बेचने का फरार अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने बलात्कार और अपहरण के मामले में वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी क्षेत्र के बिहरिया मोड़ के पास से की गई है। एसओ शंकरगढ़ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने अपनी टीम के साथ बिहरिया मोड़ के पास से शैलेंद्र कुमार पुत्र संगमलाल (निवासी बिहरिया) को गिरफ्तार किया है।
आरोपी शैलेंद्र धारा 363, 376 आईपीसी व ¾ पाक्सो क्ट में वांछित चल रहा था। अभियुक्त का चालान भेज दिया गया है। दूसरी तरफ शंकरगढ़ पुलिस ने ही एक अभियुक्त को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है।
प्रेम-प्रपंच में तनवीर को मारी थी गोलीः हत्या और लूट की पांच घटनाओं का खुलासा |
गैर इरादतन हत्या और जानलेवा हमले के अभियुक्त गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद |
सब इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार यादव ने बताया कि मुखबिर क सूचना पर क्षेत्र के शिवराजपुर-प्रयागराज मार्ग से संदीप आदिवासी पुत्र संतोष आवासी (निवासी जनवा कालोनी, आमगोंदर) को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त मिलावटी शराब बनाने और बेचने का धंधा करता था। प्रवेश ने बताया कि 19 अक्टूबर, 2022 में मुकामी पुलिस ने जनवा की चमरौटी कालोनी मेंअवैध शराब बनाते हुए अनूप पुत्र नन्हू को गिरफ्तार किया था। उसके कब्जे से 30 लीटर कच्ची शराब, एक किलोग्राम यूरिया, 500 ग्राम नौसादर व शराब बनाने का उपकरण बरामद हुआ था। इस मामले में संदीप आदिवासी मौके से फरार होगया था। उसकी तलाश जारी थी।