बस में तोड़फोड़ और चालक से मारपीट करने के आठ अभियुक्त गिरफ्तार
लालानगर टोल प्लाजा पर रात में बस का शीशा तोड़कर की गई थी मारपीट, गोपीगंज पुलिस ने दबोचा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). लालानगर टोल प्लाजा पर रोडवेज बस का शीशा तोड़कर चालक से मारपीट करने के मामले में सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की शिनाख्त टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज से की गई है। यह मामला 11 दिसंबर की शाम का है।
जानकारी के मुताबिक 11 दिसंबर की शाम एक रोडवेज बस वाराणसी से झांसी के लिए जा रही थी। इसके चालक लक्ष्मीशंकर दीक्षित पुत्र जयनारायण दीक्षित (निवासी खुर्माबाद, थाना बिंदकी, जनपद फतेहपुर) गोपीगंज थाने पर सूचना दी कि तकरीबन आठ बजे लालानगर टोल प्लाजा पर रोडवेज बस के रुकने पर 7-8 की संख्या में अज्ञात युवकों ने बस का शीशा तोड़कर छतिग्रस्त कर दिया, विरोध पर मारपीट की गई। घटना के संबंध में रोडवेज बस चालक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा-147, 149, 353, 341, 504, 506, 427 व 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 सीएलए एक्ट का केस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः मारपीट के फरार अभियुक्त के घर धारा 82 की नोटिस चस्पा
यह भी पढ़ेंः Doctor’s advice: सप्ताह में एक बार अवश्य लें आयरन की गोली
यह भी पढ़ेंः निशुल्क कोचिंग के लिए प्रतियोगी छात्रों को देनी होगी परीक्षा
यह भी पढ़ेंः निर्धारित समय सीमा में किया जाए शिकायतों का निस्तारणः सीडीओ
इस मामले की छानबीन के दौरान पुलिस ने लालानगर टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें आरोपियों की पहचान हुई। इसके आधार पर पुलिस ने जहीर कुरैशी पुत्र बशीर कुरैशी (चिकान गली, लाई बाजार), मोहम्मद फैज हाशमी उर्फ सोनू पुत्र अशरफ अली (निवासी कोईरान मोहल्ला, अलीनगर), महबूब अली उर्फ गोलू पुत्र शमशेर अली (निवासी उपरोक्त), मोहम्मद चांद पुत्र हामिद वारसी (निवासी उपरोक्त), मोहम्मद अयाज हाशमी पुत्र मोहम्मद हलीम हाशमी (निवासी जामा मस्जिद, गोपीगंज के पीछे), मनीष गुप्ता पुत्र पप्पू गुप्ता (निवासी मोहल्ला खरहट्टी मोहाल), रियाज हाशमी पुत्र मोहम्मद हलीम हाशमी (निवासी जमा मस्जिद गली) और मोहम्मद अमान हाशमी पुत्र मोहम्मद हलीम हाशमी (निवासी जामा मस्जिद के पीछे) को गिरफ्तार किया गया है। गोपीगंज पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद सभी का चालान भेज दिया गया है।