अपराध समाचार

अज्ञात वाहन की चपेट में आए दो युवकों की मौत, शास्त्री ब्रिज पर हुआ हादसा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर शनिवार को सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा दारागंज थाना क्षेत्र में शास्त्री ब्रिज ( Shastri Bridge) पर हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेते हुए चीरघर भेजा। हादसे की सूचना पर परिजन भी रोते-बिलखते हुए पहुंच गए थे।

जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह लगभग 7:00 बजे दो युवक स्कूटी में सवार होकर शहर से झूंसी की ओर जा रहे थे। शास्त्री ब्रिज पर अचानक पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार झटका लगते ही दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और असमय काल कवलित हो गए। हादसे के बाद मौके पर राहगीरों का मजमा लग गया। सूचना पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया।

120 की रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो ने ली सात की जान, फिरोजाबाद में भी हुई चार की मौत
समृद्धि एक्सप्रेस वेः Maharastra में आग का गोला बनी बस, 26 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

दोनों के पास मिले कागजात के आधार पर दोनों की पहचान हुई। दारागंज पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की पहचान उत्कर्ष यादव (24) पुत्र राजेंद्र कुमार (निवासी बक्शी कला, दारागंज) और विकास मिश्र (23) पुत्र वीरेंद्र मिश्र (निवासी बड़ी कोठी, दारागंज) के रूप में हुई है। सूचना पर दोनों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।

बताया जाता हैकि उत्कर्ष यादव बीएड की पढ़ाई कर रहा था और वह अपने मित्र विकास के साथ हंडिया जा रहा था। इसी दौरान यह हादसा हुआ। उत्कर्ष दो भाइयों में बड़ा था। जबकि विकास मिश्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। फिलहाल, युवा बेटों की मौत से दोनों घरों में मातम पसरा हुआ है।

दूसरी तरफ नैनी कोतवाली क्षेत्र में भी एक हादसे की खबर है। केंद्रीय कारागार नैनी के नजदीक एक मोटरसाइकिल और कार में जोरदार टक्कर हुई है। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि हादसे में कार पलट गई। स्विफ्ट डिजायर कार में मध्य प्रदेश का नंबर पड़ा हुआ है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

अधिवक्ता से मारपीट का आरोपी दरोगा अवधेश यादव लाइन हाजिर
लाठी-डंडा, बल्लम लेकर जुटे दबंगों ने गिराई बाउंड्री, नौ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button