बाहुबली विजय मिश्र को एक और झटका, कुर्क की गई ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बाहुबली विजय मिश्र के खिलाफ आज एक और कार्रवाई की गई है। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस-प्रशासन की टीम ने विजय मिश्र द्वारा परिजनों के नाम पर क्रय की गई ढाई करोड़ रुपये की संपत्ति को कुर्क कर लिया है। यह संपत्ति जनपद को कौलापुर गांव में थी। कुर्की की कार्रवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार स्वयं मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के हँड़िया कोतवाली के खपटिहा गांव निवासी विजय मिश्र पुत्र स्व. रामदेव मिश्र (हाल मुकाम कौलापुर, थाना गोपीगंज) इस समय जेल में निरुद्ध हैं। विजय मिश्र पर आपराधिक तरीके से लोगों को डरा-धमकाकर अपने परिजनों के नाम पर संपत्ति क्रय कराने काआरोप है। इसी तरह की एक संपत्ति को आज गैंगस्टर एक्ट धारा 14(1) के तहत कुर्क किया गया।
यह भी पढ़ेंः करोड़पति निकला इंजीनियरः नोटों को गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन
पुलिस से प्राप्त सूचना के मुताबिक यह संपत्ति मौजा कौलापुर में स्थित है, जिसका रकबा 1.7370 हेक्टेयर है। जिला मजिस्ट्रेट आर्यकाअखौरी ने 26 अगस्त को उक्त संपत्ति को कुर्क करने काआदेश दिया था। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुपालन के क्रम में आज एसपी की अगुवाई में पुलिस व राजस्व कर्मियों की टीम कौलापुर पहुंची और उक्त संपत्ति को कुर्क कर लिया। आरोपित है कि विजय मिश्र ने उक्त संपत्ति की रजिस्ट्री परिवारिक सदस्य पुष्पलता पत्नी प्रकाश चंद्र व प्रकाश चंद्र पुत्र रामजी (निवासी खपटिया, थाना हँड़िया, प्रयागराज) के नाम करवाई थी। विजय मिश्र के खिलाफ कुल 83 मुकदमे पंजीकृत हैं। उनके खिलाफ पहलेभी कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है।
यह भी पढ़ेंः एक लाख रुपये की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार