अपराध समाचार

25 लाख रुपये के नशीले पदार्थ संग एक तस्कर गिरफ्तार

अमेठी (the live ink desk). अमेठी पुलिस ने 250 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार (smuggler arrested) किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है। जगदीशपुर थाना व स्वाट टीम के हत्थे चढ़ा तस्कर बाराबंकी जिले का निवासी है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी रामगंज चौराहे के पास से की है। स्मैक तस्कर का चालान भेज दिया गया है।

जगदीशपुर थाने के उप निरीक्षक हरीबाबू गिरि ने बताया कि थाने की पुलिस के साथ स्वाट की संयुक्त टीम ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। रामगंज के पास से धरे गए तस्कर छोटू पुत्र बशीर अंसारी (निवासी हैदरगढ़, बाराबंकी) के पास से 250 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। आरोपी के खिलाफ धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में विनोद कुमार, अवनीश कुमार, शैलेष चौधरी, शिवराम, मनीष मिश्र शामिल रहे। अभियुक्त के खिलाफ इसी तरह का एक और मामला हैदरगढ़ (बाराबंकी) थाने में दर्ज है।

राष्ट्रीय जनसमर्थन पार्टी ने हरिलाल मास्टर को दी Mumbai की जिम्मेदारी
 International Yoga Day: अपनों को भेजिए डाक विभाग का डिजिटल कार्ड

तमंचा-कारतूस संग एक गिरफ्तार

प्रयागराज. कोरांव पुलिस ने एक अभियुक्त को 315 बोर के तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने अपनी टीम ने शिवम सिंह पुत्र राकेश सिंह (निवासी देवघाट, कोरांव) को बेलन नदी के पास से गिरफ्तार किया है। शिवम के पास 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुई है। धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का केस दर्ज कर आरोपी का चालान भेज दिया गया है। शिवम के खिलाफ धारा 354, 323, 504, 506 व 3(2)5क SC/ST Act का मुकदमा कोरांव थाने में दर्ज है।

प्रतिबंधित पालिथीन के खिलाफ चला अभियान, ईओ ने लगाया जुर्माना
11 हजार वोल्ट करंट की चपेट आया लाइनमैन, हालत नाजुक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button