अपराध समाचार
कोतवाली नगर और संग्रामगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े दो वारंटी
प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). कोतवाली नगर व संग्रामगढ़ पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है। थाना कोतवाली नगर के सब इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि क्षेत्रभ्रमण के दौरान मुखबिर कीसूचना पर वारंटी धर्मेंद्र कुमार पुत्र जगन्नाथ (निवासी ग्राम भोरई का पुरवा, रंजीतपुर, चिलबिला) को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी उसके घर के पास से की गई है। अभियुक्त के खिलाफ धारा 128 सीआरपीसी के संबंध में वारंट जारी किया गया था।
दूसरे वारंटी की गिरफ्तारी संग्रामगढ़ पुलिस ने की है। संग्रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर देवीदयाल कश्यप ने बताया कि धारा 323, 504, 506, 427 के वारंटी अभियुक्त कुलदीप पुत्र समर बहादुर को गिरफ्तार काय गया है। वारंटी कुलदीप संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के नरई का निवासी है। उसे भी उसके घर के नजदीक से दबोचा गया है।