अपराध समाचार

अंतरराज्यीय वाहन चोरों का गिरोह धराया, एक कार और पांच दो पहिया वाहन बरामद

गाजियाबाद (the live ink desk). जनपद की  क्राइम ब्रांच ने नंदग्राम थाने की पुलिस के साथ अंतरराज्यीय वाहन चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 12 लाख कीमत की एक कार व पांच दोपहिया वाहन बरामद किया है। वाहन चोरी की घटनाओं पर प्रभावी लगाम लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 20 अगस्त, रविवार को क्राइम ब्रांच सटीक मुखबिरी पर नंदग्राम में घेराबंदी। नंदग्राम थाने की पुलिस के साथ की गई घेराबंदी के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चोर गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को धर दबोचा, जिनकी निशानदेही पर एक कार व पांच दो पहिया वाहन बरामद किया है। इसमें चार दो पहियावाहनों को एक झाड़ी में छिपाया गया था।

आशाराम कट के नजदीक आशाराम रोड चौकी सिहानी चुंगी पर धरे गए अभियुक्तों से पूछताछ की गई, जिसमें पता चला कि इस गैंग का सरगना संजय सैनी है। जो दिल्ली, गाजियाबाद व आसपास के जिलों में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है और उसके बाद मासूम अली को चार से पांच हजार में बाइक बेच देता है। यह लोग काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। वाहन चोरी के मामले में यह गिरोह दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ, नोएडा, हापुड़ और बदायूं में कई बार जेल भी जा चुका है।

यह भी पढ़ेंः कलश लूटने के लिए किया था कत्लः हत्यारोपी के रिश्ते में नाना लगते थे हरदौन के भागीरथी पाल

अभियुक्त मासूम अली ने बताया कि वह काफी समय से संजय सैनी व सोनू उर्फ कमल के संपर्क है। यह लोग मोटरसाइकिल को काटकर उसके पार्ट को अलग-अलग बेच देते हैं। अभियुक्तों से मिली जानकारी के बाद पुलिस गैंग के अन्य सदस्यों व कबाड़ी की तलाश में जुट गई है।

संजय सैनी के खिलाफ दर्ज हैं 43 मुकदमेः पुलिस ने गिरफ्त में आए वाहन चोर संजय सैनी पुत्र दिलावर सैनी (निवासी ग्राम पांची, खरखौदा, मेरठ, हालमुकाम ग्राम अनवरपुर, कोतवाली शहर हापुड़), कमल उर्फ सोनू पुत्र अमर सिंह (निवासी पसोंडा, टीला मोड़, गाजियाबाद, हाल मुकाम पंचकुला कालोनी, चिपियाना बिसरख, गौतमबुद्धनगर) और मासूम अली पुत्र मोहम्मद उमेर (निवासी चचरई, जहांगीराबाद, बुलंदशहर) का चालान भेज दिया है। इस गिरोह के कब्जे से बिना नंबर की एक मारुति स्विफ्ट कार, एक होंडा ट्विस्टर र चार मोटरसाइकिल बरामद की है।

संजय के खिलाफ विभिन्न जनपदों में 43, कमल के खिलाफ छह और मासूम के खिलाफ चार मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में क्राइम ब्रांच के प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः औषधियां प्रकृति की अनमोल अमानतः योगेश्वरराम

पुलिस मुठभेड़ में धरा गया अगरोला गैंग का सदस्यः गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को दिनदहाडे हुए मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। बदमाश के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल ले जाया गया है। थाना लोनी पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर और दीपक अगरोला गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं वाले कुल एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बिना नंबर की और एक असलहा बरामद हुआ है। अभियुक्त थाना ट्रोनिका सिटी का हिस्ट्रीशीटर है। उससे पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button