अपराध समाचार

पत्नी का गला रेत फरार हो गया पति, दो दिन पहले ही आई थी ससुराल

अमेठी (the live ink desk). बीती रात एक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गया। मामले की जानकारी सोमवार सुबह उस समय हुई, जब बच्चों के रोने की आवाज आसपास के लोगों ने सुनी। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने अंदर का नजारा देखा तो पुलिस भी हैरान रह गई। उच्चाधिकारियों ने मौका मुआयना किया, जबकि फील्ड यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किया।

अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी ने बताया कि इटरौर गांव में आज सुबह शकीना (27) पत्नी फरियाद के हत्याकी सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। प्रथम दृष्टया पति के द्वारा हत्या किए जाने की जानकारी प्रकाश में आई है। घटना के बाद से ही पति फरार है। केस दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश कर दी गई है।

 ट्रक के पहिए से कुचल गया बाडी मेकर संतलाल, दो वर्ष पहले हुई थी पत्नी की मौत
 मेजा में धारदार हथियार से युवती की गला रेतकर हत्या, पड़ोसी पर आरोप
 प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्यारोपी, पिस्टल बरामद
Atiq Ahmed: 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन के नाम में जुड़ा ‘माफिया’

बताया जाता है कि जगदीशपुर के इटरौर गांव के रहने वाले फरियाद की शादी अब से सात बरस पहले शकीना बानो (27) पुत्री कमाल अहमद (निवासी शेरू का पुरवा, शेखन) के साथ हुई थी। शकीना को दो बेटे पांच वर्षीय अली और ढाई वर्षीय उमर हैं। बताया जाता है कि पति-पत्नी के बीच अनवरत अनबन होने के चलते शकीना बानो ज्यादातर अपने मायके में ही रहती थी। दो दिन पहले ही वह अपनी ससुराल आई थी। इसी दौरान बीती रात यह वारदात हो गई।

एसओ राकेश सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर चीरघऱ भेज दिया गया है। मामले में मायके पक्ष को सूचित किया गया है। यदि मायके पक्ष की तरफ से कोई तहरीर मिलती है तो आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी। प्रथमदृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहे फरार पति की तलाश जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button