क्लीनिक में पुलिसकर्मी के बेटे की गोली मारकर हत्या, कारण अस्पष्ट
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). खीरी में बीते सोमवार को हुई छात्र की हत्या का प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि गंगानगर के थरवई इलाके में दरोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। थरवई थाना क्षेत्र के 40 नंबर गोमती के पास स्थितएक क्लीनिक में हुई हत्या के बाद क्लीनिक संचालक मौके से भाग निकला। खबर लगते ही थरवई के साथ समीपवर्ती फाफामऊ थाने की भी फोर्स मौके पर पहुंच गई। शव को चीरघर भेज दिया गया है। हत्या के कारणों कापता लगाने का प्रयास जारी है।
जानकारी के मुताबिक थरवई थाना क्षेत्र के हसनपुर कोरारी निवासी बद्री प्रसाद यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पदपरकार्यरत हैं। मौजूदा समय में उनकी तैनाती वाराणसी में है। बद्री प्रसाद यादव का का बेटा पंकज यादव थरवई क्षेत्र के 40 नंबर गोमटी में मकान का निर्माण कार्य करवा रहा था। इसी निर्माण स्थल से सटा हुआ एक जन कल्याण क्लीनिक है। बताया जाताहै कि बुधवार को सुबह पंकज यादव निर्माण स्थल पर पहुंचा था। इसके बाद वह क्लीनिक के अंदर गया था।
क्लीनिक के अंदर क्या यह स्पष्ट नहीं होसका, लेकिन बाहर मौजूद लोगों ने गोली चलने कीआवाज सुनी। अस्पताल केअंदर से गोली चलने की आवाज आने के चंद सेकेंड के अंदर क्लीनिक संचालक रोहित यादव बिना चप्पल के भागता दिखा। जब तक लोगबाग माजरा समझ पाते, रोहित यादव मौके से भागने में सफल रहा। इसके बाद जब कुछ लोग अंदर गए तो पता चला कि पंकज यादव एक कमरेमें मृत पड़ा है। उसके सिर के पास खून बिखरा था।
इस वारदात की जानकारी होते ही थरवई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। हत्याकांड की सूचना पर मृतक पंकज यादव के परिजनभी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल शव को चीरघर भेज दिया गया है। मामले में हत्या का कारण तो पूरी तरह से स्पष्ट नहीं होसका, परमाना जा रहा है कि यह विवाद भूमि से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल मुकामी पुलिस ने रोहित यादव की तलाश शुरू कर दी है।