अपराध समाचार

क्योटी फाल जा रहे लोगों की कार पलटी, प्रयागराज के चार युवाओं की मौत

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रीवां (मध्य प्रदेश) में स्थित क्योटी फाल घूमने जा रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। यह हादसा रीवा जनपद के लालगांव थाना क्षेत्र में (फुलबरिया) हुआ। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। चारों लोग प्रयागराज के रहने वाले थे और क्योटी फाल घूमने के लिए जा रहे थे। बुधवार को दूसरे पहर हुए हादसे की जानकारी पर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची और विधिक कार्यवाही की।

इस हादसे में दो लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। दूसरी तरफ जैसे ही इस हादसे की जानकारी प्रयागराज पहुंची, कोहराम मच गया। हादसे के बाद खाईं में गिरी कार को क्रेन और ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला गया।

भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को छूकर निकली गोली, देवबंद में हुआ हमला
UP: टाउनशिप नीति 2023 मंजूर, उद्यमियों को मिलेगा पांच लाख का दुर्घटना बीमा
जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसाः ट्रक और ट्रेलर में जिंदा जल गए पांच लोग

जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कुछ युवा कारोबारी दो गाड़ियों से बुधवार को क्योटी फाल गए थे। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे 30 पर लालगांव थाना क्षेत्र के फुलबरिया गांव के नजदीक एक क्रेटा कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में पलट गई। कार में कुल छह लोग सवार थे। तेज रफ्तार में हादसा होने के कारण कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना पर पहुंची रीवा पुलिसने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर कार सवार शिवम केसरवानी (28), मनीष जायसवाल (35), पंकज जायसवाल (28) और सत्यजीत चटर्जी (40) को मृत घोषित कर दिया गया।

जबकि घायल कुलदीप केसरवानी और अभिषेक का इलाज संजय गांधी जिला चिकित्सालय रीवा में चल रहा है। बुधवार को देर रात शिवम केसरवानी का शव प्रयागराज लाया गया, जबकि अन्य शवों कोपोस्टमार्टम के बाद आज घर लाया जाएगा। सभी युवा मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के कोठापारचा और कीडगंज के निवासी थे। बताते चलें कि रीवा जिले में स्थित क्योटी फाल काफी फेमस है। बरसात के दिनों में यहां पर भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। प्रयागराज का समीपवर्ती जनपद के होने के नाते प्रयागराज से भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button