वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से की हाथापाई, चार लोग पहुंचे हवालात
चेकिंग के दौरान पुलिस टीम का करें सहयोगः पुलिस अधीक्षक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). वाहनों की चेकिंग के दौरान वैध कागज नहीं दिखाने और प्रतिरोध करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला गोपीगंज थाना क्षेत्र का है। गोपीगंज थाने की पुलिस बीती शाम सीखापुर बाजार में वाहन चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान वाहन का वैध कागजात प्रस्तुत न करने पर पुलिस टीम द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही का अराजक तत्वों ने विरोध किया। पुलिस के प्रतिरोध पर हाथापाई की गई। पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के पांच आरोपियों को उसी समय हिरासत में ले लिया गया। इस मामले में गोपीगंज पुलिस ने धारा-147, 323, 504, 506, 332, 353 व 07 सीएलए एक्ट व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया है।
120 की रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो ने ली सात की जान, फिरोजाबाद में भी हुई चार की मौत |
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को लेकर विवादित पोस्ट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार |
एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया कि सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिस टीम के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस का सहयोग करें। पुलिस के मांगे जाने पर वैध कागजात प्रस्तुत करें। पुलिस आम जन की मदद के लिए है। इस तरह की चेकिंग से ही चोरी, छिनैती जैसे गंभीरअपराधों पर रोक लगती है।
गिरफ्त में आए अभियुक्त शिवशंकर सरोज पुत्र सर्वजीत सरोज, ओमप्रकाश सरोज पुत्र सर्वजीत सरोज, रमेश पासी पुत्र दूधनाथ पासी और विशाल सरोज पुत्र रमेश सरोज (निवासीगण तुलापुर रोही, गोपीगंज) का चालान भेज दिया है।
अतीक के चंगुल से मुक्त हुई भूमि पर बसे 76 परिवार, सीएम ने लाभार्थियों को सौंपी चाबी |
अवैध प्लाटिंग पर चला PDA का बुलडोजर, जोन 06 में 13 बीघे पर किया गया था कब्जा |