रेलवे स्टेशन पर मिला नाबालिग को भगाने का आरोपी, अपहृता बरामद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है। यह मामला औराई थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक औराई थाना क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी को एक युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। शुक्रवार को हुई इस घटना के बाद तहरीर मिलने पर पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाई और धारा 363 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू की।
औराई पुलिस ने बताया कि मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थानीय पुलिस टीम के द्वारा आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया। अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया गया है। भगाने के आरोपी गोविंदा पुत्र लोलारख (निवासी कुनबीपुर, औराई) को रेलवे स्टेशन माधो सिंह के पास से गिरफ्तार किया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।